Ambala News : कम आयु के बच्चों को वाहन न दें पेरेंटस : एसपी

0
212
Ambala News : कम आयु के बच्चों को वाहन न दें पेरेंटस : एसपी
पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिंह भौरिया

Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने अम्बाला के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने कम आयु के बच्चों को वाहन जैसे एक्टिवा, मोटरसाईकिल व कार इत्यादि सड़क पर चलाने के लिए न दें। कम आयु के बच्चें पूर्णरूप से परिपक्व नहीं होेते और ना ही उन्हें यातायात के नियमों की जानकारी होती है। यातायात के नियमों की जानकारी ना होने के कारण छोटे बच्चें वाहनों को लापरवाही से चलाते है जिससे वह अपने तथा दूसरों के अमूल्य जीवन में जोखिम में डाल देते है।

नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस कर रही जुर्माना

उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित आयु होने पर ही अभिभावक अपने बच्चों का लाईसैंस बनवाकर उन्हें वाहन चलाने की अनुमति दें। उन्होंने बताया कि अम्बाला पुलिस द्वारा कम आयु के बच्चों के यातायात चालान करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत भारी जुर्माना किया जा रहा है। जिससे अभिभावकों को वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कम आयु के वाहन चालकों के 3 जुलाई 2024 से अब तक लगभग 80 चालान किए जा चुके है। यह अभियान निरन्तर जारी है।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने कहा है कि वाहन चालक वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करते हुए सीट बैल्ट, जैबरा क्रॉसिंग, निर्धारित गति, उचित दूरी, लेन ड्राईविंग के नियमों की पालना करें व नशे की हालत में वाहन ना चलाए। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करते हुए यातायात के अन्य नियमों की पालना करें। वाहन चालक यातयात के नियमों की पालना कर अपने व दूसरों के अमूल्य जीवन को सुरक्षित रखें। यातायात के नियमों की पालना में अम्बालावासी पुलिस को पूर्ण सहयोग करें।

उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों की पालना बारे अम्बाला पुलिस द्वारा बच्चों को जागरूक भी किया जा रहा है। अम्बाला पुलिस आपकी सेवा सुरक्षा, सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : परविंद्र परी ने कांग्रेस की नीतियों से करवाया अवगत

यह भी पढ़ें : Ambala News : फारुखा खालसा स्कूल के प्रिंसिपल आज्ञापाल सिंह जी याद में कवितामयी शाम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : रात में थड़े तोड़ने का आदेश किसने पारित किया : चित्रा सरवारा

यह भी पढ़ें : Babain News :भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सोनिया सैनी को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि से नवाजा, गांव में खुशी का माहौल

यह भी पढ़ें : Ladwa News : जिला स्तरीय तैराकी टूर्नामेंट में छाए सहारा इंटरनेश्नल स्कूल के छात्र

यह भी पढ़ें : Ladwa News : सीएचसी लाडवा में हो सकेगी लीवर तथा गुर्दे से संबंधित खून की जांच

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीपीपी से जुड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए – एडीसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : हर्बल पार्क में रोटरी कल्ब ने किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : नारायणगढ़ में एसडीएम यश जालुका ने सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी ने आजादी की पहली लड़ाई पर आधारित शहीद स्मारक की ली समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने सुनी लोगों की शिकायतें

यह भी पढ़ें :  Ambala News : समाधान शिविर से आमजन की समस्या का हो रहा है समाधान : डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : राहगिरी में मुफ्त बांटे जाएंगे पौधे, अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लें आमजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस शाखा ने पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय विकासी परिषद अंबाला शहर ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Ambala News : 12 जुलाई को काले झंडे ओर उल्टे झाडू करके किया जाएगा प्रदर्शन : शंकर पाम्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा ने किया प्रदर्शन