Ambala news : पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुराना में एसएमसी की दूसरी तिमाही के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया

0
109
ambala news

Ambala news : अंबाला। पीएम श्री  सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुराना में एसएमसी की दूसरी तिमाही के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में एसएमसी प्रधान सुमन व प्रधानाचार्या मनजीत कौर, वरिष्ठ प्रवक्ता हरप्रीत कौर, शिव चरण, कमलेश रानी एबीआरसी व गांव दुराना की सरपंच कुमारी मनीषा देवी व सभी एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया । प्रधानाचार्या ने उपस्थित सभी सदस्यों को विभाग द्वारा जारी की गई  ग्रांटों के खर्चे से अवगत करवाया जिस पर एसएमसी सदस्यों ने अपनी संतुष्टि व खुशी व्यक्त की ।इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम को ओर बेहतर बनाने , उनमें सीखने के गुणों को विकसित करने , ग्रांटों के  सदुपयोग हेतु चर्चा की गई। विद्यालय में अनुशासन बनाने एवं आत्म जागरूकता के माध्यम से विद्यार्थियों के बौद्धिक  विकास को ओरअधिक निखारने पर बल दिया तथा विद्यांजलि पोर्टल का उपयोग करने पर बल दिया। प्रधानाचार्या ने सभी एसएमसी सदस्यों  को प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध करवा कर सभी की सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया तथा जलपान करवा कर बैठक में आने के लिए धन्यवाद किया ।