Ambala News: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

0
180
Ambala News

Ambala News: अंबाला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत नारा लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।  कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा द्वारा किया गया, जिन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को ’इस विषय पर अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता से जुड़े प्रेरणादायक नारे लिखे।   विद्यार्थियों ने “स्वच्छता ही सेवा”, “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” और “स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ” जैसे सटीक और सार्थक नारे प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में उप -प्राचार्य मनीष सेमवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता की महत्ता पर बल दिया और कहा कि स्वच्छता केवल विद्यालय तक सीमित न रहे, बल्कि हमें इसे अपने घर, समाज और जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वच्छता अभियान में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम समन्वयक भूगोल के स्नातकोत्तर शिक्षक  सत्य प्रकाश भारती ने कहा कि नारा लेखन प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति न केवल जागरूकता बढ़ाई बल्कि उनमें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित किया।  कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्राचार्य महोदय ने प्रतियोगिता में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अध्यापकों सत्य प्रकाश भारती, अशोक कुमार, अनिल कुमार, नीतू सिंह, बबीता ठाकरान, नूतन श्रीवास्तव के  योगदान की सराहना की।