Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस का सफल आयोजन

0
234
Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस का सफल आयोजन
विद्यार्थियों को संबोधित करते मुख्यवक्ता।

Ambala News | अंबाला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 अंबाला छावनी में आज “कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस” का आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों और सत्रों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को 21वीं सदी के आवश्यक कौशल और डिजिटल तकनीकों से अवगत कराना था। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कौशल और डिजिटल शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “वर्तमान युग में, केवल शैक्षणिक ज्ञान पर्याप्त नहीं है। हमें अपने छात्रों को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल से सुसज्जित करना होगा ताकि वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफल हो सकें।

तत्पश्चात विद्यालय के उप-प्राचार्य मनीष सेमवाल एवं मुख्याध्यापक अनिल कुमार  के निर्देशन में विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, जिसमें संचार कौशल, डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सुरक्षा, हैकथॉन, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (प्रोजेक्ट स्मार्ट इरिगेशन),ई लाइब्रेरी, डिजिटल क्लासरूम  और नेतृत्व कौशल विषय प्रमुख रहे। इन कार्यशालाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षिका  यादव एवं राहुल ओझा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक कार्य अनुभव द्वारा संचालित किया गया, जिन्होंने छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव प्रदान किया।

विद्यालय में  जनजातीय कला तथा क्ले मॉडलिंग विषयों पर भी  कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्ले मॉडलिंग के लिए अशोक कुमार प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक कला द्वारा “मातृत्व स्नेह” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। इसके अतिरिक्त ब्यूटी एंड वैलनेस कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ओरियन इंटरनेशनल संस्थान द्वारा छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के उप-प्राचार्य मनीष सेमवाल ने कहा कि “हमारा उद्देश्य छात्रों को ऐसी शिक्षा प्रदान करना है जो उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करे। कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस का आयोजन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया