Ambala News | अंबाला | अंशुल बनमाली मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि) अंबाला छावनी की सांस्कृतिक इकाई ‘कलाशिल्पी’ द्वारा वरिष्ठ जन के कल्याण अर्थ गठित संस्था ‘ एल्डर्ज फोरम ‘ अंबाला छावनी के सभागार मे ‘सुर संगीत’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अंबाला के शौकिया गायको ने फिल्मी गानों की अपनी प्रस्तुतियों से वरिष्ठ जनों का भरपूर मनोरंजन किया । कार्यक्रम का आरंभ गायत्री पाठ से एवं समापन राष्ट्रगान से किया गया।

कार्यक्रम में सदाबहार संगीत प्रेमी ग्रुप की तरफ से शादाब मलिक, राजेंद्र नागपाल, के के ढींगरा, अमित धीर, विकास कपूर दीपक कपूर, राकेश भट्ट एस एस से अरोड़ा और साहिल ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से सबको मोहित किया । इसके अतिरिक्त अंबाला के विख्यात संगीत कलाकार हेमेन सोबती, पंकज शर्मा, अजय कुमार तथा वी के थापर ने भी अपनी गायकी से सबका दिल जीता।

कार्यक्रम के अंत में एल्डर्ज़ फोरम के प्रधान एडवोकेट कमलेश गुप्ता ने सबका आभार प्रकट किया एवं कलाशिल्पी से भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहने के लिए अनुरोध किया ।कला शिल्पी के प्रधान ओम बनमली ने कार्यक्रम का संचालन किया और भविष्य में भी ट्रस्ट की तरफ से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सेंट्रल जेल अंबाला में इनरव्हील क्लब अंबाला ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए दिया सामान

यह भी पढ़ें : Ambala News : रेल हादसे के बाद 20 ट्रेनों के रूट बदले, 7 ट्रेनों को किया गया रद्द