Ambala News : सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूसरे दिन धूमधाम तथा हर्षोल्लास से मनाया वार्षिक खेल दिवस

0
201
Ambala News : सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूसरे दिन धूमधाम तथा हर्षोल्लास से मनाया वार्षिक खेल दिवस
विजेताओं को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 27 नवंबर, 2024 को अपने परिसर में दूसरा वार्षिक खेल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से किया। इस कार्यक्रम में कक्षा चौथी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुनतास सिंह गिल डायरेक्टर आॅफ आदेश मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा डॉक्टर विनय मल्होत्रा फार्मर प्रिंसिपल आफ मारकंडा नेशनल कालेज एंड हॉस्पिटल, डी.ई.ओ. सर सुरेश कुमार जी तथा सुपरिंटेंडेंट राजकुमार मौजूद रहे।

अन्य अतिथियों में बनारसी दास हॉस्पिटल से डॉक्टर धीरज शर्मा, डॉक्टर कोमल शर्मा ,शो स्टॉपर फैशन अकैडमी की डायरेक्टर मैडम पूजा शर्मा भी मौजूद थी। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के डायरेक्टर सरदार जगमीत सिंह जोश, सरदार अरविंदर सिंह, प्रधानाचार्या सुखजिंदर कौर, उप प्रधानाचार्या मैडम रीटा शर्मा द्वारा आए हुए अतिथियों को पुष्प गुच्छा देकर उनका स्वागत किया गया।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि का बैंड द्वारा स्वागत किया गया। बैंड की ध्वनि इतनी मधुर थी कि आए हुए अभिभावक एवं अन्य अतिथि बैड की धुन सुनकर दंग रह गए। तत्पश्चात विद्यालय के चारों हाउसों के विद्यार्थियों ने मार्च पास करते हुए अपनी प्रस्तुति दी।

मुख्यातिथि ने सफेद कबूतरों को उड़ाकर सेरेमनी की शुरुआत की

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खेल दिवस की ओपन सेरेमनी सफेद कबूतरों को उड़ाकर और उसके बाद खेलों से संबंधित शपथ लेकर की गई। शपथ के उपरांत मुख्य अतिथि ने छात्रों को प्रेरणादायक शब्दों से संबोधन दिया और खेलों के महत्व को रेखांकित किया ।

उन्होंने कहा कि खेल ना केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाते हैं बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास जैसे जीवन के महत्वपूर्ण गुणों को भी विकसित करते हैं। मंच का संचालन विद्यालय की हिंदी अध्यापिका मैडम रितु भारद्वाज तथा खुशबू द्वारा किया गया।

इस खेल दिवस के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें सेक रेस, ग्रैब द बॉल ,रिले रेस ,वन लैग रेस, फ्राग रेस , थ्री लैग रेस, हेल्पिंग हैंड गेम ग्लास बैलेंस आदि शामिल थी। सभी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी पूरी मेहनत और उत्साह के साथ भाग लिया।

बच्चों ने मोबाइल के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए नाटिका पेश की

खेलकूद के साथ-साथ कार्यक्रम के बीच में मुख्य अतिथियों तथा आगंतुक अतिथियों का मनोरंजन करते हुए अनेक गतिविधियां जैसे मोबाइल के दुष्परिणामों को बताते हुए विद्यार्थियों ने एक नाटक प्रस्तुत किया तथा पहली कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा एक डांस प्रस्तुत किया गया।

इसके साथ-साथ भांगड़ा, कराटे तथा जिमनास्टिक आदि गतिविधियां भी करवाई गई। विद्यार्थियों की गतिविधियां आश्चर्यजनक थी कि उनकी प्रस्तुतियां दर्शकों को भाव विभोर कर गई। अपनी पहली प्रस्तुति के साथ चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने सैक रस की जिसमें सोहेल, इश्मीत ने पहला, मोहित, खुशी ने द्वितीय तथा आशू , खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पांचवी कक्षा के छात्रों ने ग्रैब द बॉल गेम तथा छात्राओं ने रिले रेस में भाग लिया।

जीत हासिल करने वाले छात्रों में पारस की टीम मुख्य रही तथा छात्राओं में सोनम ने पहला स्थान, अनुष्का ने दूसरा स्थान तथा कीर्ति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा थ्री लैग रेस खेली गई जिसमें लड़कों ने बाजी मारी। सूरज, अंशु ने प्रथम स्थान, इरफान,ईशान ने द्वितीय स्थान ,युग तथा लव ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जीत हासिल की।

कक्षा आठवीं के छात्रों द्वारा हेल्पिंग हैंड रेस खेली गई जिसमें अर्जुन और सुमित ने पहला स्थान,तोहिद और कृश ने द्वितीय स्थान ,आशीष और भरत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं की ग्लास बैलेंस रेस में रमजोत ने पहला स्थान, कृतिका ने दूसरा स्थान तथा अमृता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

साइंस एग्जीबिशन में भाग लेने वाली छात्राओं में दसवीं कक्षा की तान्या ने चंद्रयान पर आधारित मॉडल ,11वीं कक्षा की माही ने हार्ट पर आधारित मॉडल तथा 12वीं कक्षा की मनप्रीत ने वेस्ट मैनेजमेंट पर आधारित मॉडल बनाकर स्कूल का नाम रोशन किया। इन छात्राओं को सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए मेडल्स देकर सम्मानित किया गया।

आगंतुक अतिथियों के लिए भी म्यूजिकल चेयर तथा रेस जैसी गेम्स करवाई गई। म्यूजिकल चेयर में मैडम चंचल ने प्रथम स्थान , मैडम रेनू ने द्वितीय स्थान तथा मैडम ज्योति ने तृतीय स्थान किया। रेस खेलते हुए मिस्टर करण ने प्रथम स्थान , मिस्टर रिंकू ने द्वितीय स्थान तथा मिस्टर जसविंदर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अपने कार्यक्रम को और रोमांचक बनाते हुए अध्यापकों के लिए भी गेम्स आयोजित की गई। बुक बैलेंसिंग गेम में मैडम दिव्या ने प्रथम स्थान, जसबीर ने दूसरा तथा चंचल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोन बैलेंसिंग में मैडम सपना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत हासिल की।वन लैग रेस में मोहम्मद दाऊद ने पहला स्थान, मैडम दीक्षा को दूसरा तथा मिस्टर राजेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।खेल दिवस के अंत मे विजेताओं को मेडल दिए गए।

गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. विनय मल्होत्रा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया

गैस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद डॉ विनय मल्होत्रा जी ने अपने भाषण के दौरान उपस्थित अध्यापकों,अतिथियों तथा समस्त स्टाफ के समक्ष बच्चों के बुलंद हौसले की दात दी तथा विद्यार्थियों को आगे भी इसी तरह गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और छात्रों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।

उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों ,छात्रों और अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त किया। विद्यालय की उप-प्राचार्या मैडम रीटा शर्मा जी के अनुसार यह खेल दिवस सभी के लिए न केवल मनोरंजन का साधन था बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी था। कार्यक्रम के दौरान अमित ग्रोवर, अमन पाल सिंह सोखी, जे. एस. जेंडा, ई.पी. एस वोहरा जी, बलजीत सिंह, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, चेतन सिंह कोहली आदि मौजूद थे।

Ambala News : समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का निगम अधिकारी कर रहे समाधान