Ambala News : मनदीप राणा के दोबारा भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर सिख समाज ने दी बधाई

0
114
Ambala News : मनदीप राणा के दोबारा भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर सिख समाज ने दी बधाई
Ambala News : मनदीप राणा के दोबारा भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर सिख समाज ने दी बधाई

Ambala News | अंबाला । मनदीप राणा को दोबारा भाजपा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर आज सिख समाज उनसे भेंट करने पहुंचा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के एग्जीक्यूटिव मेंबर टीपी सिंह के साथ सिख नेताओं ने मनदीप राणा को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें बधाई दी। इस दौरान टीपी सिंह ने कहा कि मनदीप राणा लगातार भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, जिसकी बदौलत भाजपा ने एक बार फिर से उनपर विश्वास जताया है।

वहीं अभी हाल ही में हुए मेयर उपचुनाव में भी उनके नेतृत्व में भाजपा ने जीत दर्ज की है, जिससे पार्टी का मनोबल काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राणा के नेतृत्व में भाजपा अम्बाला जिले में और मजबूत होगी और भविष्य में पार्टी को और मजबूती मिलेगी। इस नियुक्ति के साथ ही भाजपा की एकजुटता और संगठन की ताकत का संदेश भी कार्यकर्ताओं तक पहुंचा।

मनदीप राणा का यह दूसरा कार्यकाल पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि उनका नेतृत्व पार्टी को नए ऊंचाईयों तक ले जाने में मदद करेगा। वहीं दोबारा पार्टी की तरफ से जिम्मेदारी मिलने पर मनदीप राणा ने हाईकमान का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद के तहत उनपर विश्वास जताया है वो उस पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इसके लिए पार्टी के एक एक कार्यकर्ता को साथ लेकर पार्टी व संगठन को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे। इस दौरान सतिंदरपाल सिंह बंटी, प्रीतम सिंह, बलजिंदर सिंह, परमजीत सिंह लाडी, सरबजीत सिंह, रविंद्र सिंह सोनू सहित अन्य ने मनदीप राणा को बधाई दी।

Ambala News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पीएमओ व आरएमओ ने दी बधाई