Ambala News वर्तमान गच्छाधिपति, शांतिदूत, जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर म.सा. के 67वें जन्मदिवस पर अनुकंपा दिवस का भव्य आयोजन

0
233
Shrimad Vijay Nityanand Surishwar M.S. Compassion Day on the 67th birthday

अंबाला। पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य भगवन्त श्रीमद् विजय वल्लभ सूरीश्वर समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति, षांतिदूत, पंजाब मार्तण्ड, परम् पूज्य जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीष्वर जी म.सा. के 67वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 24 जुलाई 2024 को अनुकंपा दिवस के रुप में, श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ (रजि.) अंबाला शहर के तत्वाधान में गुरु आत्म वल्लभ जैन मित्र मण्डल तथा जिन भक्ति आराधना कमेटी, अम्बाला शहर के सदस्यों ने बड़े ही सौहार्द और उल्लास के साथ सहधर्मी भक्ति और जीवदया के विविध कार्यक्रमों का आयोजन करके मनाया। सर्वप्रथम गुरु जी के चित्र के सम्मुख गुरुवंदन करके उनके संयम जीवन की हार्दिक अनुमोदना की गई। जिन-षासन देव से पूज्य गुरु जी के सुख-साता पूर्ण जीवन और दीघार्यु की प्रार्थना की गई। उनके संयम जीवन, षिक्षाओं और आदर्षों से प्रेरणा लेकर गुरुभक्तों ने गौषाला में 670 किलो चारा-गुड़-नमक वितरण से गौ-सेवा, जन-जन को लड्डू वितरण, जरुरतमंद जन को 67 राषन पैकेटों का वितरण, सभी जन के लिए गुरु के लंगर का भव्य आयोजन और सांय को पूज्य गुरुदेव के नाम से भजन संध्या का सफल और भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर सर्व सुरेन्द्र जैन, अनिल जैन, अशोक जैन, श्रेयांस जैन, हेमेन्द्र विजय जैन, योगेश जैन, मंदीप जैन, संजय जैन, राकेश जैन, लव जैन, श्रीकांत जैन, ऋषभ जैन, धीरज जैन, संजीव जैन, रत्नाकर जैन, पीयूष जैन, अमित जैन, अंकित जैन, विवेक जैन, विपिन जैन, अभिनव जैन, गगन जैन, दिनेष जैन, उज्जवल जैन, विजय जैन, सचिन जैन, सुरेन्द्र जैन, पूनम जैन, सुधा जैन, कृति जैन, बबीता जैन, रंजू जैन, भारती जैन आदि श्रावक-श्राविकाओं ने बडे़ उत्साह के साथ सभी कार्यक्रमों में भाग लिया। गुरुदेव के जयकारों और सभी गुरुभक्तों के धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।