Ambala News : श्री हरमिलाप मिशन का तीन दिवसीय वार्षिक यज्ञोत्सव धूमधाम से संपन्न

0
212
Ambala News : श्री हरमिलाप मिशन का तीन दिवसीय वार्षिक यज्ञोत्सव धूमधाम से संपन्न
मंचासिन संत महाराज।

Ambala News | अंबाला। श्री हरमिलाप मिशन के नवम गुरूदेव रामप्यारा साहिब महाराज की पुण्य स्मृति में श्री हरमिलाप मिशन हरिद्वार का 117वां तीन दिवसीय वार्षिक यज्ञोत्सव  धूमधाम से संपन्न हो गया। इस अवसर पर श्री हरमिलाप मिशन के 12वें सद्गुरूदेव मदन मोहन हरमिलापी जी महाराज एवं संगीता हर मिलापी ने सतगुरू मुनि हरमिलापी महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धालु भक्तों को वार्षिक यज्ञोत्सव की बधाई एवं आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि एक बनोगे तो एकता आएगी, नेक बनोगे तो विवेकता आएगी।

इस अवसर पर श्री अनन्त प्रेम मंदिर अम्बाला शहर की परमाध्यक्ष सुश्री गीता जी महाराज एवं श्री प्रेम मन्दिर पानीपत की परमाध्यक्ष सुश्री कान्ता देवी जी महाराज ने श्री रामचरित मानस एवं पावन श्री हरमिलाप गुरुगाथा का अखण्ड पाठ का भोग डालने हुए कहा कि श्रीरामचरित मानस साक्षात मयार्दा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का और पावन श्री गुरूगाथा साक्षात श्री हरमिलाप साहिब का सुन्दर स्वरूप है। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।

जिसमें रक्तदाताओं ने 97 यूनिट रक्तदान किया। श्री हरमिलाप मिशन की उपाध्यक्षा संगीता हरमिलापी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इसलिए मनुष्य को अपने जीवन में रक्तदान तथा मरणोपरांत नेत्रदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान का महत्व इससे ही समझा जा सकता है कि रक्त प्रयोगशाला में नहीं बनता है, केवल जीवित मानव शरीर में ही बनता है और केवल मनुष्य का रक्त वह भी उसी ब्लड गु्रप का जो जरूरतमंद मनुष्य का हो तो ही उसे चढ़ाया जा सकता है इसलिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि आवश्यकता होने पर किसी मानव का जीवन बचाया जा सके। समारोह के दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।

जिसमें लुधियाना से पधारे अश्विनी ग्रोवर, दिल्ली से महावीर शर्मा एवं श्री हरमिलाप संकीर्तन मंडल के मनोज बब्बर द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गयी। सत्संग समारोह में श्री भगवद धाम के महामंडलेश्वर डा. स्वामी विवेकानंद महाराज, स्वामी रविन्द्रानंद, स्वामी हरिचेतनानंद, स्वामी रविदेव शास्त्री एवं अन्य संतों ने कहा कि श्री मुनि हरमिलापी महाराज गरीबों के मसीहा थे। ऐसे महापुरूषों की वर्तमान में जरूरत है। उन्होंने कहा कि सत्संग ही जीवन का सार है और भगवान का पावन नाम ही जीवन का श्रृंगार है। सत्संग से ही विवेक की प्राप्ति होती है।

इस दौरान योग ध्यान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें हरमिलाप मिशन की उपाध्यक्षा संगीता हरमिलापी ने साधकों को योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए। इससे तनाव, उच्च रक्तचाप जैसे रोगों को दूर किया जा सकता है। इस अवसर विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया। पूणार्हूति हरमिलाप मिशन के परमाध्यक्ष श्रीमदन मोहन हरमिलापी जी महाराज के कर कमलों से डाली गई व पूजन प्रेम लूथरा, गुलशन गम्भीर व अरूण कुमार ने परिवार सहित करवाया। तीन दिवसीय सत्संग समारोह का समापन विशाल भंडारे से हुआ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : रिवरसाइड डीएवी में सम्मान समारोह का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Anant-Radhika wedding : अनंत और राधिका की शादी के संगीत में हॉलीवुड कलाकार जस्टिन बीबर करेंगे परफॉर्म

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा साइकोलॉजिकल एसोसिएशन 7 जुलाई को पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में करेगा पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : 21 जुलाई को हिसार में मनाई जाएगी महाराजा दक्ष जयंती : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने मेडिकल शिविर लगवाया

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में नारायणगढ़ के तहसीलदार अभिषेक पिलानिया ने सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : निश्चित अवधि में आमजन की समस्याओं का हो समाधान: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला जिला में पौधारोपण कार्यक्रम की हुई शुरूआत, डीसी डॉ. शालीन ने आमजन को अधिक से अधिक पौधे लगाने का किया आह्वान