Ambala News : श्री दिगंबर जैन सभा ने गौशाला में चारा वितरित किया

0
196
Ambala News : श्री दिगंबर जैन सभा ने गौशाला में चारा वितरित किया
गौशाला में चारा वितरित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। श्री दिगंबर जैन सभा रजिस्टर्ड अतिशय क्षेत्र, अंबाला शहर के तत्वाधान में पर्वधिराज दसलक्षण महापर्व के अंतर्गत उत्तम आकिंचन दिवस का आयोजन बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया।

इस अवसर पर विशेष पूजन अर्चन के साथ साथ, सभा ने सेवा और त्याग के आदर्शों को आत्मसात करते हुए गौशाला स्पाटू रोड, अम्बाला शहर में गौमाताओं के लिए चारा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

Ambala News दसलक्षण महापर्व में आत्मशुद्धि और परोपकार का विशेष महत्व है : अभय जैन

सभा के उपाध्यक्ष अभय जैन ने बताया कि दसलक्षण महापर्व जैन धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें आत्मशुद्धि और परोपकार का विशेष महत्व है।

उत्तम आकिंचन दिवस पर संपत्ति और संसाधनों के त्याग का महत्त्व बताते हुए गौमाता सेवा को सर्वोपरि रखा गया।

सभा के सदस्यों ने गौशाला में उपस्थित होकर गौमाताओं की सेवा की और उन्हें एक ट्रॉली हरे चारे का वितरण किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य जीवों के प्रति करुणा, अहिंसा और सेवा भाव का प्रचार-प्रसार करना था।

कार्यक्रम के दौरान यह रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रधान विनय जैन, उपप्रधान अभय जैन, महामंत्री किशोर जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, महेंद्र जैन, बिमल जैन, अरुण जैन, अमित जैन, चक्रेश जैन, भावेश जैन, मनीष जैन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन मंगलमय वातावरण में हुआ, जिसमें सभी ने गौसेवा का संकल्प लिया।

दसलक्षण पर्व के अंतिम दिवस उत्तम ब्रह्मचर्य को अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया जाएगा जिसमें विशेष रूप से सामूहिक पूजन के साथ साथ भूगर्भ से प्रकटित 2100 वर्ष प्राचीन अतिशयकारी भगवान श्री वासुपुज्य जी के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के अवसर पर उन्हें सामूहिक निर्वाण लाडू अर्पित किया जाएगा।

यह परंपरा लगभग 100 सालों से ऐसे ही चली आ रही है। इस विशेष कार्यक्रम में दसलक्षण पर्व में 10 दिन उपवास करने वाले सभी तपस्वियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का हुआ शानदार आगाज