Ambala News : संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कालेज में श्रमदान शिविर का आयोजन

0
26
ambala news

Ambala News : बराड़ा। संत मोहन सिंह खालासा लबाना गर्ल्स कॉलेज बराडा में कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु विज के दिशा निर्देश से श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रेड क्रॉस सैल, इको क्लब और एन एस एस सैल की ओर से सरला सेठी, डॉ दलजीत कौर और डॉ पूजा बैरागी की देख रेख में लगया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु विज ने कॉलेज छात्राओं कों श्रमदान के महत्व कों समझाते हुए कहा कि श्रमदान समाज के समग्र विकास के लिए आवश्यक है, जिसमें व्यक्ति स्वयं भी शामिल है।श्रमदान की गतिविधियाँ लोगों को स्वच्छ वातावरण में रहने के लिए प्रेरित करती हैं। श्रमदान प्रत्येक नागरिक के मन में सरलता, विचारों की जटिलता से मुक्ति और स्वच्छता तथा हरित पर्यावरण के महत्व को विकसित करता है।

श्रमदान एक ऐसा दान है जो व्यक्ति अपनी निस्वार्थ भावना से अपने समाज के लिए करता है। श्रमदान में हमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि इसे और लोग कों भी प्रेरित कर सके।कॉलेज छात्राओं ने इस शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और पूरे कॉलेज प्रांगण में सफाई अभियान चलाया और संदेश दिया कि स्वच्छता से लोगों में स्वच्छता की आदतें बनती हैं,स्वच्छता से लोगों का चरित्र और गुण बेहतर होते हैं, स्वच्छता से खुले में शौच की समस्या कम होती है,स्वच्छता से पर्यावरण सुरक्षित रहता है, स्वच्छता से पेड़ लगाने की आदत बढ़ती है। स्वच्छता से कचरा मुक्त वातावरण बनता है। इसी के साथ सरला सेठी, डॉ दलजीत कौर और डॉ पूजा बैरागी ने भी कॉलेज छात्राओं कों श्रमदान सेवा विषय पर अपने अपने विचारों से प्रेरित किया।इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा