Ambala News : तहसील में रजिस्टरी कार्य को लम्बित रखने पर क्लर्क को जारी किया कारण बताओ नोटिस

0
133
Ambala News

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अम्बाला छावनी की तहसील व सरल केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, अंबाला शहर के बीज, खाद व दवाई विक्रेता के स्टॉक को किया चैक
Ambala News : अंबाला। अम्बाला छावनी के तहसील कार्यालय का उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान रजिस्टरी कार्य को लम्बित रखने पर रजिस्टरी क्लर्क को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए हैं। इन आदेशों पर एसडीएम अम्बाला छावनी की तरफ से क्लर्क को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। अहम पहलु यह है कि उपायुक्त ने अम्बाला छावनी के सरल केन्द्र का भी निरीक्षण किया और कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए कि डयूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारी को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को अम्बाला छावनी के एसडीएम कार्यालय के साथ-साथ तहसील और सरल केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अम्बाला छावनी की तहसील का अवलोकन किया और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि रजिस्टरी क्लर्क के पास एक रजिस्टरी 16 अक्तूबर को दर्ज हुई थी लेकिन इस रजिस्टरी की आगामी कार्रवाई लम्बित रखी गई थी।

इस विषय को लेकर रजिस्टरी क्लर्क से पूछताछ की लेकिन जवाब संतोषजनक न होने के कारण उपायुक्त ने मौके पर ही एसडीएम को ही रजिस्टरी क्लर्क को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। इन आदेशों पर एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने रजिस्टरी क्लर्क को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उपायुक्त ने तहसील कार्यालय को चैक करने के बाद सरल केन्द्र का निरीक्षण किया और यहां पर कार्य करवाने के लिए पहुंचे लोगों से बातचीत कर फीडबैक ली तथा हर सीट पर जाकर कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी चैक किया। उन्होंने आदेश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारियों को समय पर डयूटी पर आना है और समय पर ही डयूटी से जाना है। इस डयूटी के दौरान सभी अपनी-अपनी सीटों पर बैठकर लोगो की समस्याओं का समाधान करेंगे और जो भी कार्य होंगे उन कार्यों को तुरंत पूरा करेंगे। इस दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। अगर किसी की शिकायत मिली तो कार्रवाई करने में देरी नहीं की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, नायब तहसीलदार सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारीण मौजूद रहे।

उपायुक्त ने अम्बाला शहर के खाद, बीज व दवाई विक्रेता के स्टॉक रजिस्टर को किया चैक

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अम्बाला छावनी के तहसील सरल केन्द्र का निरीक्षण करने के उपरांत अम्बाला शहर अनाज मंडी में एक दवाई, बीज और खाद विक्रेता के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। इस छापामारी के दौरान उपायुक्त ने दुकानदार के स्टॉक रजिस्टर को चैक किया और बीज, दवाई और खाद की गुणवत्ता को भी जांचा। उन्होंने आदेश दिए कि किसानों को सही दामों पर उच्च गुणवत्ता के बीज, खाद और दवाई उपलब्ध करवानी है। अगर किसी स्तर पर भी खामी पाई गई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान उपायुक्त ने किसानों से बातचीत कर दुकानदार द्वारा की जा रही बिक्री के उत्पादों के बारे में फीडबैक ली। इस मौके पर डीडीए डा. जसविन्द्र सिंह, एसडीओ एग्रीकल्चर जगमोहन सिंह मौजूद थे।