Ambala News : दवाईयों की आड़ में नशे की गोलियां बेचने वाले दुकानदारों की खैर नहीं: पार्थ गुप्ता

0
98
Ambala News : दवाईयों की आड़ में नशे की गोलियां बेचने वाले दुकानदारों की खैर नहीं: पार्थ गुप्ता
Ambala News : दवाईयों की आड़ में नशे की गोलियां बेचने वाले दुकानदारों की खैर नहीं: पार्थ गुप्ता
  • उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सीएमओ को दिए नशे के लत वाले लोगों का रिकार्ड एकत्रित करने के आदेश
  • शिक्षा अधिकारी स्कूलों के आस-पास नशा मुक्त जोन बनाने पर रखे फोकस
  • बच्चों में जागरूकता लाने के लिए आयोजित करें विशेष शिविर
  • हर गांव में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में किया जाए जागरूक
  • उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक में दिए अम्बाला को नशा मुक्त बनाने के आदेश

Ambala News | अंबाला | उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला के एक-एक अधिकारी को नशा मुक्त जिला बनाने का प्रयास करना होगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सबसे पहले दवाईयो की आड़ में नशे की गोलियां व अन्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसा जाए और नियमित रूप से दुकानों की चैकिंग की जाए, अगर किसी भी दुकान पर मापदंडो के विपरित नशे की दवाईयां और गोलियां पाई जाएं तो दुकान को नियमानुसार सील किया जाए।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति की बैठक को सम्बोधित करने के दौरान बोल रहें थे। इस पहले उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से नशे पर रोक को लेकर किए जा रहे कार्यो बारे जानकारी ली और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अम्बाला जिले में नशे के आदि लोगों का रिकार्ड एकत्रित करें ताकि इन लोगों को नशे की लत से छुटकारा दिलवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रयास किए जाएं और इन लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक भी किया जाए।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि अम्बाला जिला की सीमाओं पर नाकाबंदी कर समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाया जाए ताकि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ा जा सके। इसके साथ ही मिलने वाली गुप्त सूचना के आधार पर नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर दबिश दी जाए और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुएकहा कि राजकीय स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी जागरूकता शिविरों का आयोजन करके विषय विशेषज्ञों के माध्यम से युवा पीढी को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाए।

इनता ही नहीं स्कूलों में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर विभिन्न प्रकार प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाए और समय-समय पर प्रभात फेरियों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, सीजेएम प्रवीन, डिस्ट्रीक अटोरनी नरेन्द्र सिंह, डीएसपी विरेन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, एसएमओ डा. राजिन्द्र राय, डीडीए जसविन्द्र सिंह के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

पुलिस व ड्रग्स विभाग आपसी समंजस्य स्थापित कर पुरी मुश्तैदी के साथ करे डयूटी का निर्वहन

उपायुक्त ने नशा जैसे गम्भीर विषय को लेकर पुलिस व ड्रग्स विभाग को आपसी समंजस्य के साथ पुरी मुश्तेदी से डयूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशा पर रोक लगाने को लेकर ज्यादा से ज्यादा कैमिस्टों पर रैड करे। इसमे अगर कोई संलिप्त पाया जाता है नियमानुसार तुरंत सख्त कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। उन्होंने डीएसपी को जिला के हर क्षेत्र मे नशा एडिक्टीड व पेडलर को ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर रिपोर्ट परस्तुत करने के निर्देश दिए।

जेलों में भी लगाए जाएं जागरूकता शिविर

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जेलों में भी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। इन शिविरों में बंदियों को नशे की लत छोडने और नशे का सेवन करने से स्वयं तथा परिवार पर पडने वाले प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाए।

टीपरों के माध्यम से गली-गली किया जाए प्रचार-प्रसार

उपायुक्त ने नगर- निगम, नगर परिषद और नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घर-घर से कूडा एकत्रित करने वाले टीपरों पर नशे के दुष्प्रभावों से बचाव करने तथा लोगों को नशे का सेवन न करने के प्रति जिंगल चलाएं जाएं ताकि टीपरों पर चलने वाले जिंगल से शहर के हर घर व वार्ड तक प्रशासन का संदेश पहुंच सके।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप गीता गोपाल शाखा ने धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी उत्सव