Ambala News : KPAK School में जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए शूज, जुराबें

0
65
Ambala News : KPAK School में जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए शूज, जुराबें
बच्चों को जूते, जुराबें वितरित करते हुए।

Ambala News | KPAK School | अंबाला । केपीएके महाविद्यालय में प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी की अध्यक्षता में सी. लाल चेरिटेबल ट्रस्ट से चमन लाल गुप्ता व संजीव गुप्ता ने सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद बच्चों को करीब 100 शूज, जूराबें व टोपियां वितरित की गई । ताकि ठंड में बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो । प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी ने सी. लाल चेरिटेबल ट्रस्ट के चमन लाल गुप्ता व संजीव गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए इस नेक काम के लिए धन्यवाद किया ।

Ambala News : HSGPC Election को लेकर डीसी पार्थ गुप्ता अधिकारियों की बुलाई बैठक