Ambala News : केपीएके स्कूल में श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
126
Ambala News : केपीएके स्कूल में श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
विजेताओं को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। केपीएके महाविद्यालय में प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी की अध्यक्षता में ऋषि बोधोत्सव के उपलक्ष में श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर जे.एस.नैन जी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डी.ए.वी गान के पश्चात विद्यालय के मैनेजर डॉ विकास कोहली जी एवं प्रधानाचार्या ने मुख्यातिथि का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। प्रधानाचार्या ने मैंनेजर डा विकास कोहली को स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में श्याम सुंदर शर्मा व हिमांशु शर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

4 वर्गों में आयोजित की गई प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की गई। चुनमुन वर्ग, कनिष्ठ वर्ग, वरिष्ठ वर्ग व महाविद्यालय स्तर। चुनमुन वर्ग में केपीएके महाविद्यालय से तृषा प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल, माडल टाऊन से दिया। द्वितीय व सोहन लाल डीएवी से सौम्या तृतीय स्थान पर रही।

कनिष्ठ वर्ग में समृद्धि डीएवी पब्लिक स्कूल,माडल टाऊन से प्रथम, चिराग सोहन लाल डीएवी से द्वितीय व सार्थक भाटिया पुलिस डी ए वी स्कूल से तृतीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में के पी ए के महाविद्यालय परी व अंशिका पुलिस डी ए वी स्कूल से प्रथम, पायल सोहन लाल डी ए वी स्कूल से द्वितीय वपिंकी डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायणगढ़ से तृतीय स्थान पर रही।

महाविद्यालय स्तर पर सोहन लाल डी ए वी कालेज आफ एजुकेशन से शिल्पा प्रथम, देव समाज गर्ल्स कालेज से महक को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि जे.एस.नैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं का हमारा मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वैदिकता से जोड़ना है।

उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी आज इन मंत्रों को याद कर चुके हैं वे अब इन मंत्रों को नहीं भूलेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी श्रद्धानंद जी के जीवन से भी परिचित करवाया।

Ambala News : सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में संवादात्मक दृष्टिकोण पर चर्चा का आयोजन