Ambala News : शिवानी गैरोला ने ऑल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हासिल किया स्वर्ण पदक

0
110
Ambala News : शिवानी गैरोला ने ऑल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हासिल किया स्वर्ण पदक
शिवानी गैरोला स्टाफ के साथ।

Ambala News | अंबाला। सनातन धर्म कालेज की बी काम  की छात्रा शिवानी गैरोला ने 16 से 18 अगस्त 2024 तक पंचकुला में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप में  अपनी असाधारण तकनीक और दृढ़ संकल्प के साथ कराते के कुमीते ईवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया। फाइनल में उनकी यात्रा बेहद चुनौतीपूर्ण रही, जहां उन्होंने अपनी उत्कृष्ट कुशलता और रणनीतिक समझ का परिचय दिया।

जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इसके अलावा,  शिवानी गैरोला ने कराते के काटा इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता, और कड़ी प्रतिस्पर्धा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनकी यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और कराटे के प्रति समर्पण का प्रमाण है। ऑल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप  प्रतियोगिता में  भारत के 24 राज्यों के लगभग 2000 कराते खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्राचार्य डॉ  राजिंदर सिंह ने कहा ऐसे प्रतिष्ठित आयोजन में हमारी छात्रा की यह उपलब्धि हमारे लिए गर्व की बात है| प्राचार्य डॉ  राजिंदर सिंह , विभागाध्यक्ष डॉ नितिन सहगल एवं डॉ राजेश कुमार ने शिवानी की अद्वितीय उपलब्धि के लिए बधाई दी।

डॉ नितिन सहगल ने बताया की शिवानी पहले भी दिसम्बर 2022 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में अयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं स्टेट कराते प्रतियोगिता पानीपत में स्वर्ण पदक और 10000 12 कैश अवॉर्ड जीत चुकी है | इसके अलावा शिवानी ने इन्टर कालेज में स्वर्ण पदक लिया और  यूनिवर्सिटी मेँ कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया था।

शिवानी की सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत जीत है, बल्कि हमारी संस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी है। सनातन धर्म कालेज खेल में प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, और हमें भविष्य में भी ऐसी और सफलताओं की आशा है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल में लाफ्टर योग सेशन का आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम श्री केंवि 2 में संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर निर्माण तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर द्वारा अंबाला जिले की विभिन्न शाखाओं में निशुल्क चिकित्सा निरीक्षण शिविर का आयोजन

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh Tourism : सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ से अयोध्या-वाराणसी रही गुलजार, कारोबार को लगे पंख