Ambala News : शिव सेना हिन्द का शिष्टमण्डल निशांत शर्मा व दीपक शांडिल्य की अगुवाई में पंजाब के राज्यपाल से मिला

0
202
Ambala News : शिव सेना हिन्द का शिष्टमण्डल निशांत शर्मा व दीपक शांडिल्य की अगुवाई में पंजाब के राज्यपाल से मिला

Ambala News | अंबाला | शिव सेना हिन्द का एक शिष्टमण्डल शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा के नेतृत्व में पंजाब के माननीय महामहिम राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिला| इस अवसर पर शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मांग की है की है की पंजाब में आखिर कब तक हिन्दुओं पर अत्याचार होता रहेगा| आखिर कब तक सनातनीयों की आवाज कों दबाया जाता रहेगा| निशांत शर्मा ने कहा रोजाना हिन्दुओं कों पंजाब में टारगेट कर कब तक मौत के घाट उतारा जाता रहेगा| निशांत ने कहा संदीप थापर पर हमले के आरोपियों कों इतनी सख्त सजा दी जाए की दुबारा हिन्दुओं के साथ इस प्रकार की घटना घटित न हो |

निशांत शर्मा ने महामहिम गवर्नर पंजाब से मांग की है की पंजाब के हर जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए| जिसकी जिम्मेदारी हो की हिन्दुओं के मंदिर व साधु संतो के आश्रम व हिन्दू संगठनों के के नेताओं की बेहतर सुरक्षा वयवस्था की जाए | निशांत ने कहा की पंजाब में गों शालाओं व गायों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाए |

इस मौके पर सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक शांडिल्य ने कहा की कुछ गर्मख्याली कटरपंथी हिन्दुओं के खून के दुशमन बने बैठे है और हर सनातनी की आवाज कों पंजाब में दबाना चाहते है| इस पर माननीय राज्यपाल कों शिव सेना हिन्द की और से एक ज्ञापन भी दिया गया है | इस अवसर पर शिव सेना हिन्द के सिख संगत विग के प्रमुख हरकिरत सिंह खुराना, पंजाब चेयरमैन राजिंदर धारीवाल, उतर भारत प्रभारी दीपांशु सूद,राष्ट्रीय सीनियर उपाध्यक्ष परमिंदर भट्टी,मनीष वर्मा, मनोज शर्मा, कीरत सिंह, लखवीर वर्मा, मौजूद रहे |

यह भी पढ़ें : Ambala News : बीजेपी शासनकाल में अपराध-भ्रष्टाचार चरम सीमा पर – चित्रा सरवारा