Ambala News | अंबाला। नगर पालिका कर्मचारी संघ के अवांहन पर नगर निगम अंबाला शहर के इकाई प्रधान शंकर कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान शंकर ने बताया कि सरकार किस तरह कर्मचारियों को अनसुना और अनदेखा कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका कर्मचारी संघ ने 13 व 14 जून को आयुक्त और डीएमसी के माध्यम से निकाय मंत्री को ज्ञापन सौंपा था और 20 जून को जिला के सभी डीसी को मुख्यमंत्री के नाम प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा था और 23 जून को कुरुक्षेत्र में मास डेपुटेशन निकाय मंत्री के आवास पर किया था और और उनकी धर्मपत्नी को ज्ञापन सौंपा परंतु सरकार ने जो हमारी मांगे मानी हुई हैं उनके पत्र परिपत्र आज तक जारी नहीं किया, जिसे एक बात साफ हो गई है कि सरकार कर्मचारियों को अनदेखा कर रही है।

जिससे नगर पालिका कर्मचारी संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। शंकर पाम्मा ने कहा कि 12 तारीख को काले झंडे और उल्टे झाड़ू करके रोष प्रदर्शन करेगा 311 एप की प्रतियां जलाएंगे और 21 जुलाई को रोहतक के अंदर नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा बहुत बड़ी कन्वेंशन करेगा और आगामी आंदोलन का ऐलान करेगा। जिसकी पूर्णता जिम्मेवारी हरियाणा सरकार की होगी। इस अवसर पर काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा ने किया प्रदर्शन