अंबाला। अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने तीज के उपलक्ष्य में अंबाला शहर में आयोजित किए गए अलग अलग कार्यक्रमों में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और महिलाओं के साथ मिलकर तीज की खुशियां मनाई।

इस अवसर पर मेयर शक्तिरानी शर्मा अंबाला शहर के सेक्टर-9 में बने मंदिर शिवधाम एवं कृष्ण पूरी मंदिर में भी जाकर महिलाओं के साथ तीज की खुशियां बांटी और महिलाओं को बेटी व बहु मानते हुए तीजी दी।

इस दौरान मेयर शक्तिरानी शर्मा मंदिरों में आयोजित की गई पूजा में भी भाग लिया और महिलाओं को सुहाग की निशानी चुडियां, बिंदी, मिठाई सहित अन्य सामान दिया। सेक्टर 9 में तो आयोजित किए गए कार्यक्रम में महिलाओं के साथ शक्तिरानी शर्मा ने भजनों पर नाचते हुए सभी को अपनेपन का अहसास करवाया।

शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि तीज का महिलाओं के लिए विशेष महत्व होता है और ये ही कारण है कि जब वह महिलाओं के बीच में जाकर तीज के अवसर पर कार्यक्रम में भागीदारी करती है तो उनकी खुशी ओर ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं त्रियोदसी के अवसर पर शक्तिरानी शर्मा ने शिव मंदिर में जाकर माथा टेका और काविड़यों को बधाई दी।