Ambala News तीज के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने की शिरकत

0
127
Ambala News Shaktirani Sharma participated in the programs organized on the occasion of Teej

अंबाला। अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने तीज के उपलक्ष्य में अंबाला शहर में आयोजित किए गए अलग अलग कार्यक्रमों में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और महिलाओं के साथ मिलकर तीज की खुशियां मनाई।

Ambala News Shaktirani Sharma participated in the programs organized on the occasion of Teej

इस अवसर पर मेयर शक्तिरानी शर्मा अंबाला शहर के सेक्टर-9 में बने मंदिर शिवधाम एवं कृष्ण पूरी मंदिर में भी जाकर महिलाओं के साथ तीज की खुशियां बांटी और महिलाओं को बेटी व बहु मानते हुए तीजी दी।

Ambala News Shaktirani Sharma participated in the programs organized on the occasion of Teej

इस दौरान मेयर शक्तिरानी शर्मा मंदिरों में आयोजित की गई पूजा में भी भाग लिया और महिलाओं को सुहाग की निशानी चुडियां, बिंदी, मिठाई सहित अन्य सामान दिया। सेक्टर 9 में तो आयोजित किए गए कार्यक्रम में महिलाओं के साथ शक्तिरानी शर्मा ने भजनों पर नाचते हुए सभी को अपनेपन का अहसास करवाया।

Ambala News Shaktirani Sharma participated in the programs organized on the occasion of Teej

शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि तीज का महिलाओं के लिए विशेष महत्व होता है और ये ही कारण है कि जब वह महिलाओं के बीच में जाकर तीज के अवसर पर कार्यक्रम में भागीदारी करती है तो उनकी खुशी ओर ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं त्रियोदसी के अवसर पर शक्तिरानी शर्मा ने शिव मंदिर में जाकर माथा टेका और काविड़यों को बधाई दी।

Ambala News Shaktirani Sharma participated in the programs organized on the occasion of Teej