Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने गौशाला में गौ माता की सेवा की

0
188
Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने गौशाला में गौ माता की सेवा की
गऊ माता की सेवा करने पहुंचे पदाधिकारी।

Ambala News | अंबाला। शक्ति सेवा सोसायटी (रजिस्टर्ड), अम्बाला छावनी द्वारा अध्यक्ष जय कुमार की अध्यक्षता में सोसायटी के सह सचिव एवम प्रकल्प निर्देशक सुधीर जेटली सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य सूबेदार मेजर कृष्ण लाल के नेतृत्व में राम बाग रोड , गौशाला, अंबाला छावनी मे गऊ सेवा प्रकल्प के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि गाय को गौ माता कहा जाता है और सनातन समाज में इसका अनादिकाल से पारमार्थिक और लौकिक महत्व रहा है। शास्त्रों के अनुसार गौ माता को नारायण का स्वरूप माना जाता है।

गौ माता की सेवा करने से नारायण तक पहुंचा जा सकता है और बैकुंठ की प्राप्ति होती है। गौ माता की पूजा करने से सृष्टि के 33 कोटि देवी-देवताओं की आराधना का फल मिलता है। इसलिए, घर में बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाने का प्रावधान है।सलाहकार समिति के वरिष्ट सदस्य युद्धिष्टर विग ने बताया कि हमारी सोसायटी सदस्यों के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर समय समय पर ऐसे उत्कृष्ठ कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं।

इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष जतिंदर गंभीर, महासचिव हरीश दत्ता,कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, संगठन सचिव विनोद कुमार सोनी,स्लाहकार समिति के वरिष्ट सदस्य हवलदार दरबारा सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी नितिन शर्मा ,सरवन कुमार, धरिंद्र शर्मा व अन्य उपस्थित सदस्यों ने गायों को चारा खिलाकर सेवा की । कार्यक्रम के अंत में सोसायटी के उपाध्यक्ष द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान के लिए सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवम सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद किया गया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में आर्मी पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन