Ambala News | अंबाला । शक्ति सेवा सोसायटी (रजिस्टर्ड ) अंबाला छावनी द्वारा अध्यक्ष जय कुमार की अध्यक्षता में सम्मानित सदस्य देविंद्र कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी कृष्णा कंवर प्राचार्य श्री लार्ड कृष्णा प्राइमरी स्कूल,नन्हेड़ा के सौजन्य से उनके सुपुत्र गौरव कंवर के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर रेलवे स्टेशन,अंबाला छावनी में भोजन वितरण सेवा का आयोजन सोसायटी के महासचिव एवं प्रकल्प प्रभारी हरीश दत्ता के नेतृत्व में किया गया ।

भंडारे का प्रबंध सोसायटी के उपाध्यक्ष जतिंदर गंभीर ने बड़े सुचारू ढंग से किया। सोसाइटी के अध्यक्ष ने देविंद्र कुमार को शक्ति सेवा सोसायटी की सदस्यता ग्रहण करने पर अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया तथा उनकी धर्मपत्नी को सोसायटी के सभी सदस्यों की ओर से उनके सुपुत्र के जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी।

इस भंडारे में लगभग 850 राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने भोजन ग्रहण किया और सोसायटी द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर संगठन सचिव विनोद सोनी, सलाहकार समिति सदस्य कृष्ण लाल, जगदीप शर्मा, विनय भूटानी, धीरेन्द्र शर्मा, बीके शर्मा, स्पर्श एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Ambala News : सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान का किया शुभारंभ