Ambala news : शक्ति सेवा सोसायटी ने पर्यावरण सुरक्षा हेतु किया पौधारोपण

0
133

Ambala news : अंबाला। शक्ति सेवा सोसायटी (रजिस्टर्ड), अंबाला छावनी द्वारा अध्यक्ष जय कुमार की अध्यक्षता में प्रकल्प प्रभारी धीरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पर्यावरण सुरक्षा हेतु पौधारोपण का आयोजन राम बाग एवं गौशाला अंबाला छावनी में किया गया। सोसायटी के सदस्यों ने एक एक पौधा लगाया । सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य सूबेदार मेजर कृष्ण लाल ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया।  इस अवसर पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्ष नर्गिस तनेजा ने भी पौधारोपण किया ।

तनेजा ने  सोसायटी के द्वारा किए जा रहे कार्यों कि  सराहना करते हुए बताया कि सोसायटी के द्वारा प्रदूषण कि सुरक्षा के लिए बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं।  सदस्यों द्वारा पहले लगाए गए पौधों की सुरक्षा हेतु  पौधों को पानी दे कर अपना सहयोग दिया  तथा कुछ स्थानों पर ट्री गार्ड भी लगाए गए। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित सदस्यों से अपील की कि सभी सदस्य ऐसे शुभ अवसर पर पौधारोपण अवश्य करें ताकि प्रदूषण से पर्यावरण एवं जनजीवन को बचाया जा सके।

यह हमारे शहर,प्रदेश एवं राष्ट्र के लिए उचित कदम होगा। सोसायटी के महासचिव हरीश दत्ता ने अपील की कि जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अपने घर के आसपास पानी इकठ्ठा न होने दें ताकि डेंगू जैसी बीमारी से बचा जा सके।उन्होंने बताया कि सोसायटी पर्यावरण सुरक्षा हेतु समय समय पर पौधारोपण जैसे उत्कृष्ट कार्य करती रहती है। पर्यावरण ही जीवन है इसे शुद्ध व सुरक्षित रखना सभी नगरवासियों का प्राथमिक कर्तव्य है। अध्यक्ष ने सोसायटी के सभी सदस्यों की ओर से कृष्ण लाल को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा उनकी दीघार्यु की कामना की। इस अवसर पर संगठन सचिव विनोद सोनी, सलाहकार समिति सदस्य हवलदार दरबारा सिंह,जगदीप शर्मा,रमेश कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।