Ambala News | अंबाला। शक्ति सेवा सोसायटी (रजिस्टर्ड) अंबाला छावनी  द्वारा अध्यक्ष जय कुमार की अध्यक्षता में प्रकल्प प्रभारी सूबेदार मेजर कृष्ण लाल एवं नितिन शर्मा के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस पर शहीद मेजर योगेश गुप्ता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर देश की सुरक्षा के लिए शहादत देने वाले वीर,जांबाज सैनिकों को  श्रद्धांजलि दी गई। शहीद मेजर योगेश गुप्ता के भाई विकास गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित थे उन्होंने भी अपने भाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला।

उन्होंने सोसायटी द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सेवा कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया। सूबेदार मेजर कृष्ण लाल ने कारगिल युद्ध में शहीद उन सभी भारत माता के सपूतों के बारे में  जानकारी दी जिन्होंने इस देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए तथा उन्हें सोसायटी के सभी सदस्यों एवम पदाधिकारियों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष जतिंदर गंभीर, महासचिव हरीश दत्ता, सहसचिव सुधीर जेटली, संगठन सचिव विनोद कुमार सोनी, सलाहकार समिति सदस्य हवलदार  दरबारा सिंह, सुधीर ठाकुर, सरवन कुमार, बी,के, शर्मा, धरिंद्र शर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : खुद के कामों का हिसाब देने की बजाए कांग्रेस के काम गिनवाकर वोट मांग रही बीजेपी – निर्मल सिंह