Ambala News | अंबाला। सुख सागर ट्रस्ट,अंबाला छावनी  के अध्यक्ष अमन प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंबाला के प्रतिष्ठित सी ए, एडी गांधी आयकर विभाग से सेवानिवृत मधु जुल्का एवम मधुशील अरोड़ा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।यह संस्था जनकल्याण के कार्यों में सदैव अग्रसर रहती है।

संस्था द्वारा समाज सेवा में उकृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को विशिष्ट अतिथि एवम डॉक्टर रमणीक कृष्णा महाराज जी के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर के सम्मानित किया गया। जिसमे शक्ति सेवा सोसायटी के अध्यक्ष जय कुमार एवम सचिव हरीश दत्ता को भी समाज सेवा एवम जनकल्याण में की जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था के निर्देशक एवम सदस्य रोहान शर्मा, शिवम गोयल, अनिल सहगल, सोनाली उप्पल,अमित जैन, प्रदीप गुप्ता समाज सेवी सदस्य अजब सिंह राणा, रविंद्र चड्ढा, बृजेश वर्मा, चंदर दुग्गल,प्रदीप शर्मा,शाम लाल, रमेश, बिंदर, प्रेरणा, पवन कुमार, सुरिंदर, कृष्ण कुमार, अन्य संस्थाओं के अध्यक्ष, सहायता सदन, गौशाला ट्रस्ट, विश्व मानव अधिकार परिषद, परशुराम मंदिर, शिव मंदिर प्रीत नगर, ब्राह्मण सभा  अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस मनाया