Ambala News : मेयर उपचुनाव के लिए शैलजा सचदेवा ने भरा नामांकन

0
104
Ambala News : मेयर उपचुनाव के लिए शैलजा सचदेवा ने भरा नामांकन
Ambala News : मेयर उपचुनाव के लिए शैलजा सचदेवा ने भरा नामांकन
  • कालका विधायक शक्तिरानी शर्मा, परिवहन मंत्री अनिल विज, पूर्व मंत्री असीम गोयल, भाजपा हरियाणा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया रही मौजूद

Ambala News | अंबाला । अंबाला नगर निगम के उपचुनाव के लिए भाजपा की मेयर प्रत्याशी शैलजा संदीप सचदेवा ने अंबाला शहर से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनका नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए अंबाला की पूर्व मेयर शक्तिरानी शर्मा व कालका से विधायक शक्तिरानी शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रही।

वहीं अंबाला छावनी से विधायक व मौजूदा सरकार में परिवहन मंत्री अनिल विज, अंबाला शहर से पूर्व विधायक व मंत्री असीम गोयल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष मंदीप राणा सहित भाजपा के सभी पार्षद मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पंजाबी वोट बैंक साधने में जुटी भाजपा

अंबाला पंजाबी वोटर्स से भरा है। पिछली बार भी मेयर चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा की पत्नी शक्तिरानी शर्मा को 37,604, भाजपा की वंदना शर्मा को 29,520, हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की अमीषा चावला को 16,421 और कांग्रेस की मीना अग्रवाल को 13,797 वोट मिले थे।

इस बार भाजपा ने पिछली हार से सबक लेते हुए पंजाबी समाज को साधने का फैसला किया है। इस समय अंबाला शहर निगम में 1.93 लाख के करीब वोटर्स हैं। जिनमें 55 हजार से ज्यादा मतदाता पंजाबी समाज से संबंधित हैं। ऐसे में इस बार भाजपा ने पंजाबी चेहरे को मैदान में उतारा है।

शक्तिरानी शर्मा के साथ से मजबूत हुई शैलजा सचदेवा

अंबाला की पूर्व मेयर शक्तिरानी शर्मा इस समय कालका की विधायक हैं। शैलजा सचदेवा का नामांकन पत्र भरवाने के लिए वह अंबाला पहुंची। ऐसे में शैलजा सचदेवा के चुनाव प्रचार को और मजबूती मिली हैं। अंबाला की मेयर रहते हुए उन्होंने विकास के अनेकों कार्य करवाए थे, जिसकी तारीफ आज भी अंबाला शहर की जनता करती है। अब जब भाजपा ने शैलजा पर विश्वास जताया है तो पूर्व मेयर व विधायक शक्तिरानी शर्मा के साथ से उनकी जीत लगभग तय है।

2 मार्च को होंगे चुनाव, 12 को आएगा रिजल्ट

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि जिले में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत नामांकन प्रक्रिया के तहत सभी तैयारियां की हुई हैं। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं, 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

सम्बधिंत उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन वापिस ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएगें, 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, मतदान केन्द्रों की सूचि चस्पा कर दी जाएगी। 02 मार्च को मतदान होगा और 12 मार्च को मतगणना का कार्य किया जाएगा तथा इसी दिन मतगणना का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

Ambala News : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबाला छावनी में रक्तदान कैंप आयोजित