Ambala News : एसडी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग में सिलाई मशीन की वर्कशॉप लगाई

0
56
Ambala News : एसडी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग में सिलाई मशीन की वर्कशॉप लगाई
एसडी कॉलेज में उपस्थित मुख्य वक्ता, स्टाफ व स्टूडेंट्स।

Ambala News | अंबाला। अंबाला छावनी एसडी कॉलेज में होम साइंस विभाग में आगामी सत्र की छात्राओं के लिए विभागध्यक्ष प्रो. याशना बावा द्वारा सिलाई मशीन की वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया। जिसमे कुल 23 बच्चो ने अपना सहयोग दिया।

विभाग की सह अध्यापिका डॉ. रिचा सागवान व प्रो.अन्वेशा द्वारा सिलाई की उपयोगिता के बारे में बताते हुए रिसोर्स परसन- हरसिमरन सिंह ने होम साइंस की छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक मशीन से कैसे विभिन्न प्रकार की डिजाइनिंग करके उपयोग में लाने के लिए बताया और कैसे इलेक्ट्रॉनिक मशीन से विभिन्न प्रकार की सिलाई कढ़ाई कर सकते हैं यह भी अवगत करवाया।

जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि वर्कशॉप में विभिन्न प्रकार के डिजाइन बनाकर भी दिखाएं और इलेक्ट्रॉनिक मशीन से कैसे हम कई प्रकार के उपयोग जैसे कि काज – बटन , पिको, पिनटक्स, पाईपिंग, इनटरलोकिंग, सितारे लगाना, चुृन्नट बनाने के तरीके को भी बताया ।

होम साइंस की छात्राओं ने भी रुचि दिखाते हुए कढ़ाई के कुछ सैंपल तेयार किए।कॉलेज के माननीय प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने ऐसे कार्यक्रम करवाने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहे इसके लिए प्रेरित किया, जिससे कि बच्चों में ऐसी स्किल बढे और वे आत्मनिर्भर बनकर अपना खुद का स्टार्ट -अप कर एंटरप्रेन्योर बन सके।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज में स्टार्टअप पर कार्यक्रम का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : वृद्धजनों की सेवा परमात्मा की सेवा : सतीश चावला

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुराना में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश ने किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : तनेजा पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने ब्लॉक गेम्स में लहराया परचम