Ambala News : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

0
90
Ambala News : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक करते पदाधिकारी।

Ambala News | अंबाला । सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा 13 मार्च का बजट सेशन दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम कर्मचारी जन असेंबली चलाई जाएगी। कर्मचारी जन असेंबली की तैयारियों को लेकर जिला कमेटी की मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान सेवा राम बोहत जिला सहसचिव रवींद्र शर्मा,कैशियर गुरचरण सिंह,महावीर पाई,इंद्र सिंह बधाना रवि चौहान बलबीर सिंह शामिल हुए।

जिला प्रधान सेवा राम बोहत ने बताया मुख्य मांगों का जिक्र करते हुए बताया कि हरियाणा का अलग वेतन आयोग गठित करवाने, 5000 रू. प्रतिमाह अन्तरिम सहायता देने, सभी वेतन विसंगतियां दूर करवाने, रेगुलराईजेशन की नीति बनवाने, पुरानी पेंशन बहाल करवाने व अन्य मांगों को लेकर जिला उपायुक्त के कार्यालय पर कर्मचारी जन असेंबली लगाई जाएगी और सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल खोलेगी।

Ambala News : जीएनएम स्टूडेंट्स ने जल शोधन संयंत्र का शैक्षिक दौरा किया