Ambala News : देव समाज कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

0
129
Ambala News : देव समाज कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
स्टूडेंट्स के साथ स्टाफ

Ambala News | अंबाला । राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा विश्वविद्यालय  स्तर पर सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया,जो कि एक जनवरी से सात जनवरी तक चला,जिसमें एन एस एस प्रभारी प्रो. पूनम रानी के नेतृत्व में एनएसएस वालंटियर्स प्रीत कौर (बी.कॉम), भूमिका (बी.ए), साक्षी (बी.ए) और पल्लवी शर्मा (बी.ए) ने  भाग लिया ।

शिविर में आयोजित अनेकों गतिविधियों जैसे भाषण प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि में वालंटियर्स ने भाग लिया । यह शिविर गुर्जर कन्या गुरुकुल विश्वविद्यालय, देवघर में आयोजित किया गया था।प्रीत कौर भाषण प्रतियोगिता(आत्म निर्भर भारत)में तृतीय रही। प्राचार्य मुक्ता अरोड़ा ने प्रो.पूनम तथा वालंटियर्स को शिविर में भाग लेने के लिए बधाई दी तथा आगे भी इसी तरह राष्ट्र सेवा के कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

Ambala News : एसडी कॉलेज में 103 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के तहत चेक प्रदान किए