Ambala News | अंबाला । डीएवी महाविद्यालय अंबाला शहर में दिनांक 4 अप्रैल 2025 को सप्त दिवसीय संस्कृत सम्भाषण कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला में संस्कृत भारती हरियाणा प्रांत से विस्तारक देवांश कृष्ण मुख्य वक्ता रहे ।
समापन समारोह के मुख्य वक्ता के रूप में मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला से डॉक्टर सुनील कुमार को आमंत्रित किया गया। डॉ. सुनील कुमार ने आज के समय में संस्कृत क्यों पढी जाए इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि की भूमिका संस्कृत भारती प्रान्ताध्यक्ष हरियाणा न्यास से डॉक्टर सोमेश्वर दत्त ने निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव महाजन ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत को कंप्यूटर की भाषा के रूप में अपनाने पर विचार किया जा रहा है ।
इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. रेखा शर्मा, प्रो. मोनिका शर्मा, प्रोफेसर शिवानी डावर, डॉ .मधु गोयल, प्रोफेसर मीना मलिक, डॉ रचना, प्रोफेसर पूजा आनंद, प्रोफेसर अमनदीप कौर, प्रोफेसर ज्योति, प्रोफेसर निशा प्रोफेसर मनीष उपस्थित रहे। संस्कृत विभाग से प्रोफेसर हिमांशु शर्मा ने कार्यशाला में पहुंचने पर सभी का धन्यवाद किया। कार्यशाला में अनेक विद्यार्थियों ने संस्कृत विषय के महत्व को समझते हुए संस्कृत का ज्ञान अर्जित किया।