Ambala News : सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सात दिवसीय कैंप का समापन

0
147
Ambala News : सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सात दिवसीय कैंप का समापन
सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सात दिवसीय कैंप के समापन पर विद्यार्थियों को किया सम्मानित।
  • जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने की शिरकत

Ambala News | अंबाला। सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनएसएस कैंप के सातवें दिन जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार और उनके साथ डिप्टी सुपरिंटेंडेंट राजकुमार, हरीश कुमार डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विजय कुमारसात दिवसीय एन.एस.एस कैंप के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।

सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या सुखजिंदर कौर कीथ एवं उप प्रधानाचार्या मैडम रीटा शर्मा ने आए हुए मुख्यातिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देखकर किया। मुख्यातिथि के आने पर एनएसएस वॉलिंटियर्स ने बहुत सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाएं और उपहार के रूप में डी.ई.ओ सुरेश कुमार एवं डिप्टी सुपरीटेंडेंट राजकुमार, हरीश कुमार एवं एन.एस.एस कोऑर्डिनेटर विजय कुमार को दिए गए तत्पश्चात वॉलिंटियर्स ने लक्ष्य गीत गाकर कैंप के सातवें एवं अंतिम दिन का प्रारंभ किया।

छात्राओं ने नृत्य पेश कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई

मंच का संचालन अंजू औजला एवं बबीता कल्याण ने किया । एनएसएस की पो.ओ अंजू औजला ने एन.एस.एस कैंप की रिपोर्ट पढ़ी। एन.एस.एस वॉलिंटियर्स ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जिसमें वॉलिंटियर कुमारी यशिका ने कत्थक और कुमारी तनु ने हरियाणवी नृत्य करके कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। वॉलिंटियर सिमरन ने एन.एस.एस पर भाषण प्रस्तुत किया ।

पर्यावरण संरक्षण पर वॉलिंटियर्स रोशन, सनी, मनप्रीत कौर,खुशी एवं महिमा ने लघु नाटिका प्रस्तुत की। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने अपने भाषण में कैंप एवं वॉलिंटियर्स की जमकर प्रशंसा की और इसी प्रकार प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया ।

कोऑर्डिनेटर विजय कुमार ने बच्चों को एनएसएस की महत्वता बताई

जिला एन एस एस कोऑर्डिनेटर विजय कुमार ने बच्चों को एन.एस.एस की महत्वता बताते हुए आगे के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुखजिंदर कौर कीथ ने जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डिप्टी सुपरिटेंडेंट राजकुमार, हरीश कुमार एन.एस एस कोआॅर्डिनेटर विजय कुमार का धन्यवाद किया और विद्यालय के पूरे स्टाफ को इस श्रेष्ठ एवं सफलता पूर्ण सात दिवसीय कैंप के लिए बधाई दी।

एन.एस.एस कैंप के अंतिम एवं सातवें दिवस के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट राजकुमार, एन.एस एस कोआॅर्डिनेटर विजय कुमार विद्यालय की प्रधानाचार्या सुखजिंदर कौर कीथ ,उप प्रधानाचार्या रीटा शर्मा विद्यालय की एन.एस.एस की पी.ओ अंजू औजला, बबीता कल्याण ललिता चोपड़ा सीमा शर्मा, ज्योति, मीना शर्मा एन.एस.एस वॉलिंटियर्स सहित उपस्थित रहे ।

Ambala News : डीसी कार्यालय में नगराधीश पूजा कुमारी ने आमजन की समस्याएं सुनी