Ambala News : सनातन धर्म कॉलेज में “ओटीटी इंडस्ट्री इनसाइट्स और करियर अवसर” पर सेमिनार आयोजित

0
251
Ambala News : सनातन धर्म कॉलेज में
सेमिनार में उपस्थित मुख्यातिथि, स्टाफ व स्टूडेंट्स।

Ambala News | अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला में चौपाल ओटीटी के सहयोग से “ओटीटी इंडस्ट्री इनसाइट्स और करियर अवसर” विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें ओटीटी इंडस्ट्री की बढ़ती संभावनाओं और क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में चौपाल ओटीटी के चीफ कंटेंट आॅफिसर नितिन गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।

जिन्होंने बच्चों को मीडिया सेक्टर में विभिन्न इंटर्नशिप प्रोग्राम्स से अवगत करवाया। सेमिनार की शुरूआत प्रोफेसर अमनदीप, प्रोफेसर हरजिंदर, नितिन गुप्ता और चौपाल टीम द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें मां सरस्वती के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई। इस शुभारंभ ने पूरे कार्यक्रम में सकारात्मक ऊर्जा और नई संभावनाओं की रोशनी बिखेरी।कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोफेसर हरजिंदर द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, जिन्होंने सेमिनार के विभिन्न चरणों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया और दर्शकों को इस महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया।

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजिंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “मीडिया और मनोरंजन केवल अभिनय या कॉमेडी तक सीमित नहीं है। इसमें कई अन्य विकल्प हैं जहां किसी भी स्ट्रीम का छात्र अपनी जगह बना सकता है। जरूरत है तो केवल सही कौशल को हासिल करने की।”

उन्होंने छात्रों को इस उद्योग में उपलब्ध असीमित संभावनाओं के बारे में जागरूक किया और उन्हें भविष्य के करियर के लिए प्रेरित किया।  नितिन गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कंटेंट राइटिंग और वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में करियर के अवसरों से रूबरू करवाया। नितिन गुप्ता ने बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए ,उदहारण के तौर पर मार्वल स्टूडियोज के  प्रोजेक्ट के बारे में बच्चो को बताया जिसमे वीडियो एडिटिंग के लिए 5 लोगों की टीम को 180 करोड़ का आॅफर मिला है।

कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि गुप्ता ने सेमिनार में ओटीटी इंडस्ट्री के तीव्र विकास और इसके आर्थिक प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस तरह चौपाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पंजाबी, हरियाणवी और भोजपुरी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेंट निर्माण और वितरण के जरिए इस क्षेत्र में क्रांति ला रहा है। सेमिनार के दौरान छात्रों को सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कंटेंट डेवलपमेंट, वीडियो एडिटिंग और ओटीटी मूवीज व वेब सीरीज के क्षेत्र में करियर के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया और चौपाल ओटीटी में इंटर्नशिप के अवसरों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, जिससे उन्हें इस उभरते हुए क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव हासिल करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में प्रो अमनदीप कौर,प्रो शाइना अरोड़ा, प्रो आरती सचदेवा, प्रो मनु गुप्ता ,प्रो हरजिंदर कौर, प्रो रमनजोत कौर और प्रो गायत्री कुमारी , प्रो गरिमा , डॉ  गिरधर , नीरज, संतराम उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप गीता गोपाल शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : काली पट्टी बांध कर सभी विभागों के कर्मचारियों ने जताया विरोध : रमेश कुमार