Ambala News : सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में समावेशी शिक्षा पर सेमिनार का आयोजन

0
126
Ambala News : सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में समावेशी शिक्षा पर सेमिनार का आयोजन
उपस्थिति को संबोधित करते हुए।

Ambala News | अंबाला । सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में समावेशी शिक्षा पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विवेक कोहली के दिशानिर्देश व डॉ पूजा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मीडिया समन्वयक डॉ नरेंद्र कौशिक ने विद्यार्थियों को समावेशी शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की संचालिका प्रो. नेहा व प्रो. अनुपमजीत कौर ने समावेशी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इसके प्रति जागरूक किया।

बी.एड. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों अभिषेक व सूरज ने अपने भाषण के दौरान समावेशी शिक्षा को वह माध्यम बताया जिससे सभी वर्गों के विद्यार्थियों को समान अवसर मिलते है व सभी को इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। भूमिका व हिमांशी ने विविध विषयों पर विचार व्यक्त किए, जिनमें समान अवसर और शिक्षा, शिक्षा में विविधता का महत्व तथा शिक्षा के माध्यम से समाज में एकता जैसे विषय प्रमुख रहे।

प्रतिभागियों ने अपने विचारों को तर्कपूर्ण, तथ्यात्मक और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर दर्शकों को प्रभावित किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उत्साह और भागीदारी की सराहना की। सेमिनार के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि समावेशी शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे अपनाने की दिशा में सभी को अपना योगदान देना चाहिए।

Ambala News : राष्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में जीएमएन कॉलेज के विद्यार्थी जितेंद्र चावला ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन