Ambala News : जिला शिक्षा विभाग में सेमिनार का किया आयोजन

0
119
Ambala News : जिला शिक्षा विभाग में सेमिनार का किया आयोजन
उपस्थिति को संबोधित करते हुए।

Ambala News | अंबाला । जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला कंचनमाही के निदेशार्नुसार व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के तत्वाधान में जिला शिक्षा विभाग अम्बाला में सभी कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न बारे एक सैमिनार का आयोजन किया गया।

पैनल अधिवक्ता सुश्री ज्योति कौशल द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को संबधित अधिनियमों की जानकारी प्रदान की गयी व बताया गया कि कोई भी महिला कर्मचारी कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न होने पर किस प्रकार शिकायत दर्ज करे। इसके अलावा अधिनियम के तहत गठित कमेटी के बारे भी जानकारी दी।

उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि में इन मामलों का निपटारा करने के लिए हर विभाग में समिति बनी हुई है। अगर किसी भी महिला कर्मचारी को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत हो तो वे समिति के मेंबर्स से बात कर सकती है व अपनी शिकायत लिखवा सकती है।

ज्योति कौशल ने उपस्थित महिला कर्मचारियों को सैमिनार मे प्रदान की गई जानकारी का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया व कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कमेटी से संपर्क करने की बात रखी। मौका पर जिला शिक्षा विभाग अम्बाला के सभी स्टाफ मेंबर्स व अन्य मेंबर्स उपस्थित रहे।

Ambala News : डीसी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के विषय के तहत अधिकारियों को निर्देश दिए