Ambala News : ज्वैलर्स के लिए सेमिनार का किया आयोजन

0
190
Ambala News : ज्वैलर्स के लिए सेमिनार का किया आयोजन
मुख्यातिथि दीपप्रज्जवलित कर शुभारंभ करते हुए।

Ambala News | अंबाला। अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे स्थित रिजैंटा सैंट्रल सिटी विलास में अंबाला, कुरुक्षेत्र सहित अन्य कई जिलों के ज्वैलर्स के लिए इनफोर्मा मार्किट कंपनी द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में सरार्फा ट्रेडर्स एंड मैनूफैक्चयूर एसोसिएशन के प्रधान राजिंद्र परमार ने शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन मदन लाल, राजिंद्र परमार, विजित वर्मा,राकेश वर्मा कैंट, मनोज गोयल कुरुक्षेत्र, तिलकराज सहगल कुरुक्षेत्र ने दीपप्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यातिथि राजिंद्र परमार ने कहा कि इनफोर्मा मार्किट कंपनी द्वारा दिल्ली प्रगति मैदान में 29 सिंतबर से एक अक्टूबर तक तीन दिवसीय ज्वैलरी शो का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस ज्वैलरी शो में अधिक से अधिक अंबाला व आस-पास के जिलों के ज्वैलर्स भाग लेंगे। राजिंद्र परमार ने कहा कि इनफोर्मा मार्किट कंपनी पिछले कई वर्षों से लगातार ज्वैलरी शो आयोजित करती आ रही है ओर इस कंपनी द्वारा आयोजित किए गए ज्वैलरी शो में मैने बढ़ चढ़कर भाग लिया है।

मैं अंबाला के सभी ज्वैलर्स से भी अपील करूंगा कि दिल्ली में अयोजित होने वाली ज्वैलरी शो में भाग जरूर ले,क्योंकि इस तरह के ज्वैलरी शो में भाग लेने से हम सभी को नई ज्वैलरी के डिजाईन देखने को मिलते तो है इसके साथ-साथ एक ही छत के नीच बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस अंबाला ने किए 22 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गायन प्रतियोगिता का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी स्कूल नारायणगढ़ पहुंचा पुस्तक प्रदर्शनी वाहन, पर्यावरण, सामान्य ज्ञान, साहित्य व कथा कहानियों का भंडार है पुस्तकें : एसपी