Ambala News | अंबाला। पी.के.आर .जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय नेत्रदान  जागरुकता पखवाड़े के अंतर्गत माधव नेत्र बैंक की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में विद्यालय में उपस्थित अध्यापिकाओं  को इस विषय में जागरूक करते हुए बताया गया कि नेत्रदान महादान है। केवल एक व्यक्ति के नेत्रदान से कम से कम चार  या पांच लोगों को आँखों  की रोशनी प्रदान की जा सकती है।

इस अवसर पर  माधव नेत्र बैंक की ओर से नरेंद्र बत्रा (प्रांतीय प्रधान सक्षम ), कृष्ण सैनी (कार्यालय प्रमुख सक्षम), नरेश चौपड़ा (प्रमुख), किरण छिब्बर  (सदस्य), राकेश कांत (कार्यकारी सदस्य) मीना गर्ग जी(महिला प्रमुख सक्षम ), दीपशिखा गुप्ता जी(सदस्य), सरोज अग्रवाल (सदस्य )उपस्थित रहे।विद्यालय की प्रबंधक समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप  से संस्था के सदस्यों व उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की गई।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर सुनीता शर्मा ने भी आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इसके अतिरिक्त विश्व साक्षर दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्या ने बताया कि एक साक्षर व्यक्ति ही समाज को मजबूत बना सकता है, और समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप गीता गोपाल शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का किया आयोजन