Ambala News | GMN College | अंबाला। जी.एम.एन. कॉलेज अंबाला छावनी के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट और टीमा द इंडियन मुनीम एकेडमी के द्वारा प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त की अध्यक्षता में करियर एंपावरमेंट पर सेमिनार का आयोजन किया गया । प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने अपने वक्तव्य में जॉब के लिए फॉरेन एकाउंटिंग की उपयोगिता के पहलुओं पर प्रकाश डाला। सेमिनार मे एकाउंटिंग और इंटरनेशनल एकाउंटिंग के सॉफ्टवेयर की जानकारी दी गई।
इस मौके पर साहिल वर्मा, कोमल अग्रवाल, श्वेता कोमल और करुण बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर उपस्थित रहे। इन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि दूसरे देशों में इन सॉफ्टवेयर की क्या महत्ता है। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ.भारती ने पुष्पगुच्छ देकर सबका स्वागत किया।इस सेमिनार मे 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर साहित्य परिषद के विद्यार्थी अश्वनीत ने सभी आए वक्ताओं का धन्यवाद प्रेषित किया । इस मौके पर डॉ. रवनीत कौर मौजूद रही।
Ambala News : पीएम श्री योजना के तहत करियर परामर्श कार्यशाला का सफल समापन