(Ambala News)  अंबाला। अंबाला शहर सेक्टर 7 निवासी व रेजिडेंट सोशल कल्चरल एंड वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी एसपी आफिस में एसपी से मिलने पहुंचे। संदीप सचदेवा ने बताया कि सेक्टर 7 के निवासी एवं रेजिडेंट सोशल कल्चरल एंड वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 7 में लगभग पिछले 40 वर्ष से पुलिस चौकी स्थापित थी।

कुछ महीने पहले इस चौकी को यहां से हटाकर यहां पर नारकोटिक्स विभाग का दफ्तर खोल दिया गया

यह पुलिस चौकी थाना बलदेव नगर के अंतर्गत थी और इससे सेक्टर 7 व आसपास के इलाकों में सुरक्षा के काफी अच्छे इंतजाम किए जा रहे थे, जिसके कारण सेक्टर 7 व आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग काफी सुरक्षित महसूस करते थे। कुछ महीने पहले इस चौकी को यहां से हटाकर यहां पर नारकोटिक्स विभाग का दफ्तर खोल दिया गया है । जिसकी वजह से यहां पर 24 घंटे पुलिस की उपस्थिति संभव नहीं है और पुलिस राइडर्स की गश्त भी काफी कम है। संदीप सचदेवा ने कहा कि सेक्टर 7 अंबाला शहर का मुख्य शॉपिंग कंपलेक्स है साथ ही साथ पिछले वर्षों में यह अंबाला का सबसे बड़ा फूड हब बन चुका है, सेक्टर 7 में इसके साथ-साथ गैलेक्सी मॉल भी है उसके कारण भी यहां पर बाहरी इलाकों से लोगों का काफी आवागमन है ।

रिपोर्ट के लिए बार-बार सेक्टर 9 थाने के चक्कर नहीं काटना चाहते

रोज शाम को यहां शहर के कई इलाको से लोग खाने-पीने के लिए आते हैं, इस वजह से सुरक्षा की दृष्टि से यह इलाका काफी संवेदनशील हो जाता है। पिछले दिनों में ऐसा देखने में आया है की चौकी के हटने के बाद सेक्टर 7 में छीना झपटी की घटनाएं काफी बढ़ गई है इनमें से कई घटनाएं तो रिपोर्ट भी नहीं की गई क्योंकि चौकी की गैर मौजूदगी के कारण यहां के रहने वाले लोग ऐसी रिपोर्ट के लिए बार-बार सेक्टर 9 थाने के चक्कर नहीं काटना चाहते । हाल ही में सेक्टर 1 में हुई घटनाओं से सेक्टर 1 और सेक्टर 7 दोनों के लोग काफी खौफजदा है इसलिए भी यह जरूरी हो जाता है कि उनमें इसको दूर करने के लिए और फिर से विश्वास जगाने के लिए सेक्टर 7 में दोबारा चौकी खोली जाए। हाल ही में सेक्टर 7 और सेक्टर 1 में रात में नकाबपोश चोरों को घूमते हुए देखा गया था और इसके बाद दिन दिहाड़े चोरी और ठगी की वारदातें हुई हैं।

सेक्टर 7 में जो चौकी पिछले 40 वर्षों से कार्यशील थी उसे दोबारा से कार्यान्वित करके यहां के रहने वाले रेजिडेंट्स की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए

संदीप सचदेवा ने बताया कि दिनांक 18 सितंबर 2024 को सेक्टर 7 के ही मकान नंबर 419 में दिनदहाड़े चोरी को अंजाम दिया गया इसके साथ-साथ स्नेचिंग की भी कई ऐसी घटनाएं 7 सेक्टर में हुई है जिनकी रिपोर्ट तक करने में लोग झिझक रहे हैं। अत: आपसे अनुरोध है कि सेक्टर 7 में जो चौकी पिछले 40 वर्षों से कार्यशील थी उसे दोबारा से कार्यान्वित करके यहां के रहने वाले रेजिडेंट्स की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए ताकि यहां के व्यापारी और वासी सुरक्षित महसूस कर सके।

संदीप सचदेवा ने बताया कि इस विषय पहले भी ज्ञापन दे चुके है, हमारी इस माँग को अति गंभीरता से लेते हुए चुनाव की जिम्मेवारीयों के तुरन्त उपरांत चौकी की स्थापना करवाई जाए। इस विषय में किसी भी तरह की देरी अथवा कोताही के चलते हमें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए सत्याग्रह का मार्ग चुनना पड़ेगा।

 

 

ये भी पढ़ें : Jind News : छात्राओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचाकर किया मतदान के प्रति जागरूक