• एडीसी अपराजिता की अध्यक्षता मे विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सेक्टर ऑफिसरों की ट्रेनिग का हुआ आयोजन।

Ambala News | अम्बाला |  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन मे विधानसभा चुनाव के सफतापूर्वक आयोजन को लेकर तैयारियां जोरो पर है। इसी कड़ी मे सोमवार को पंचायत भवन, अंबाला शहर के सभागार मे विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एडीसी अपराजिता की अध्यक्षता मे सैक्टर ऑफिसर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी सैक्टर ऑफिसर को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एडीसी अपराजिता ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने मे सैक्टर ऑफिसर की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि अंबाला जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए विधानसभा चुनाव आयोजित करवाए जाने हैं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन पूर्णत: प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया को बिना किसी बाधा के सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत जिले के सभी सैक्टरो ऑफिसरों के लिए ट्रेनिग का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिला मास्टर ट्रेनर एवं प्रधानाचार्य श्रीराम गुप्ता द्वारा प्रोजैक्टर के माध्यम से सैक्टर ऑफिसर को मतदान प्रक्रिया कि विस्तार से जानकारी दी गई और इसके साथ-साथ उन्हे वीवीपेट, कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट की प्रैक्टिकल रूप से जानकारी भी दी गई।

एडीसी ने कहा कि सैक्टर ऑफिसर चुनाव प्रक्रिया कि पूरी जानकारी को अच्छे से समझ लें और ट्रेनिंग के दौरान इसे प्रैक्टिकल रूप से एक बार करके भी जरूर देख लें, ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि सभी सैक्टर ऑफिसर चुनाव से जुड़े प्रत्येक कार्य को बड़े ही गम्भीरता से ले और जिम्मेदारी के साथ इसे पूरा करेेें।

उन्होंने कहा कि सैक्टर ऑफिसर यह सुनिश्चित जरूर कर ले कि उन्हे जिन बूथों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन पर चुनाव आयोग कि हिदायतानुसार मतदाताओं को दी जाने वाली सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो और इसके साथ-साथ चुनाव प्रक्रिया से जुड़े आवश्यक दस्तावेज/फार्म या अन्य सामग्री उपलब्ध हो।

इसमें किसी भी तरह की कोताही एवं लापरवाही बर्दाश्त नही कि जाऐगी। मकसद जिले के विधानसभा चुनाव का सफतापूर्वक आयोजन करवाना है। इस मौके पर जिला मास्टर ट्रेनर एवं प्रधानाचार्य श्रीराम गुप्ता, मास्टर ट्रेनर मे कुनाल शर्मा, पंकज शर्मा, गुरदीप कुमार, मुकेश कुमार, फुल सिंह, सोनू व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अधीक्षक अभियंता यूएचबीवीएन कार्यालय बलदेव नगर में 3 सितम्बर को किया जाएगा उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण

यह भी पढ़ें : Panipat News : श्री राम शिशु विद्या मंदिर नवकोट बिरादरी की नई कार्यकारिणी का गठन, बलदेव राज अरोड़ा बने प्रधान

यह भी पढ़ें : Panipat News : आर्य कन्या स्कूल में मनाया गया जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह