Ambala News : विधानसभा मतगणना की दूसरी रेंडमाईजेशन – जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता

0
140
ambala news

Ambala News : अम्बाला – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि 08 अक्टूबर को अम्बाला जिले की चारों विधानसभा के लिए होने वाली मतगणना के लिए दूसरी रेंडमाइजेशन की गई। इस मौके पर आब्जर्वर श्री नर सिंह पवार (आईएएस), आब्जर्वर श्री एस.गणेश (आईएएस), आब्जर्वर उपेंद्र प्रसाद भी उपस्थित रहेंँ।

उन्होंने कहा कि मतगणना को पारदर्शी तरीके से करवाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि यह अब चुनाव प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 08 अक्टूबर को अंबाला जिले में 4 जगह मतगणना होगी। मतगणना में लगा स्टॉफ कर्मठता से अपने कार्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कर्मचारी मतगणना की पूरी प्रक्रिया की जानकारी अच्छे से समझ लें ताकि बाद में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, आरओ एवं एसडीएम नारायणगढ़ शाश्वत सांगवान, आरओ एवं एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, आरओ एवं एसडीएम अम्बाला छावनी सतिंद्र सिवाच, आरओ मुलाना एवं एसडीएम बराड़ा अश्वनी मलिक, डीआईओ अम्बाला अरविंदरजोत सिंह, सीटीएम पूजा कुमारी, सीईओ जिला परिषद् गगनदीप सिंह व अन्य सम्बधिंत अधिकारीगण मौजूद रहे।