Ambala News : उपमंडल स्तर के समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने लोगों की समस्याओं को सुना

0
123
SDM Yash Jaluka heard the problems of the people in the solution camp
उपमंडल स्तर के समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका लोगों की शिकायतें सुनते हुए।

(Ambala News) नारायणगढ़/अंबाला। एसडीएम यश जालुका ने उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को सुना और सम्बधिंत अधिकारियों के माध्यम से कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बधिंत 40 शिकायतें आई। जिनमें बीपीएल राशन कार्ड बनाने, फैमिली आईडी में आय ठीक करवाने,  प्रोपर्टी आईडी में त्रुटि ठीक करवाने, वृद्धावस्था पेंशन लगवाने, दिव्यांग सर्टीफिकेट बनवाने, आयुष्मान कार्ड तथा अतिक्रमण हटाने आदि से सम्बधिंत थी।

सामाधान शिविर में आए लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुनते हुए एसडीएम ने कहा कि लोगों की समस्याओं/ शिकायतों के समाधान के लिए सरकार द्वारा समाधान शिविरों का आयोजन जिला और उपमंडल स्तर पर किया जा रहा हैं। उन्होनें कहा कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का सम्बधिंत अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए, इसके बारे में पहले ही निर्देश दिए जा चूके हैं। उन्होनें कहा कि अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए है कि जो समस्या/ शिकायत एक से अधिक विभागों से जुड़ी हुई है, ऐसे विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ समस्याओं का समाधान करें। उन्होनें कहा कि अगर किसी समस्या/शिकायत पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज पूरे नहीं है या कोई कमी है तो शिकायत कत्र्ता को उसी समय इस बारे में बता दिया जाए। उन्होनें कहा कि अधिकारी/कर्मचारी इस बात का भी विशेषतौर पर ध्यान रखे कि वे आमजन की समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ अपने विभाग से सम्बधिंत योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दें, जिससे की पात्र व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होनें कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें हैं।

 

समाधान शिविर में गांव बड़ी बस्सी के माया राम ने अपनी पत्नि मीना देवी की वृद्धावस्था पेंशन लगवाने से सम्बधिंत दस्तावेज एसडीएम के सामने प्रस्तुत किए और बढ़ापा पेंशन लगवाने का अनुरोध किया। एसडीएम द्वारा डीएसडब्ल्यूओ फोन कर मीना देवी की वृद्धावस्था पेंशन लगाने के निर्देश दिए गए। जिस पर समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में मीना देवी को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलने लगेगा। इस अवसर पर तहसीलदार अभिषेक पिलानिया, नायब तहसीलदार वचित्र आनन्द, एसडीओ पब्लिक हैल्थ अंकूश सहगल सहित नगरपालिका, बिजली निगम, खण्ड विकास एवं पंचायत कार्यालय, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ ने जिला अम्बाला का छोड़ा कार्यभार

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भौरिया, भा0पु0से0 ने संभाला कार्यभार