Ambala News : एसडीएम यश जालुका ने नगर पालिका के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

0
90
Ambala News : एसडीएम यश जालुका ने नगर पालिका के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
एसडीएम यश जालुका।

Ambala News | अम्बाला/नारायणगढ़। बरसात एवं सम्भावित बाढ़ को देखते हुए एसडीएम नारायणगढ़ एसडीएम यश जालुका ने नगर पालिका के अधिकारियों की डयूटी से सम्बधिंत एक आदेश जारी किया है और निर्धारित समयावधि में उन्हें सौपें गए काम को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस सम्बधं में एसडीएम ने नगरपालिका के चेयरपर्सन एवं पार्षदों के साथ आयोजित बैठक के उपरान्त उनके सुझावों के मद्देनजर से आदेश जारी किए हैं। आदेशों में नगर पालिका सचिव को नालों की सफाई के लिए बाढ आदि जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तीन जेसीबी मशीन रेन्ट पर लेने के आदेश दिए हैं।

नालों से अवैध निर्माण हटवाने के आदेश दिए

इसके साथ ही नालों की सफाई के सम्बध में एक रूट चार्ट नगरपालिका पार्षदों से विचार विमर्श कर बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अवैध नालों के निर्माण को हटाने के भी आदेश दिए है तथा सेक्शन 152 आॅफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अतर्गत यह कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। नगर पालिका अभियन्ता/ एमई को आदेश दिए है कि नगर पालिका क्षेत्र में स्थित गर्ल्ज स्कूल के पीछे स्थित तालाब, डीएवी स्कूल के सामने के तालाब तथा राजावाला तालाब की निगरानी करने से सम्बधिंत आदेश दिए हैं।

स्ट्रीट लाइट्स के टेंडर ओपन करने के निर्देश दिए

इसी के साथ नगरपालिका अभियन्ता को स्ट्रीट लाईट के संबंध में टेन्डर जारी करने व टेन्डर ओपन करने सम्बधी आदेश भी दिए गए हैं। एसडीएम ने सैल्फ सर्टीफिकेशन आॅफ प्रोपर्टी आईडी से सम्बधित कैम्प सभी वार्डो में लगवाने के आदेश सचिव नगरपालिका को दिए हैं। नगरपालिका सचिव को यह भी आदेश दिए गए है कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए पानी की टंकी में बॉल वॉल के उपयोग, पीआईडी के स्व प्रमाणन, पीपीटी के साथ सौर पैनल योजना और बिजली बिल के सम्बधं में मुनियादी करवाकर लोगों को जानकारी देने के निर्देश भी दिए हैं।

इसके अलावा सचिव, एचकेआरएनएल को अतिरिक्त कर्मचारी की मांग भेजें तथा डोर टू डोर सफाई कर्मचारियों को गीला कूड़ा सुखा कूड़ा संग्रहण करने से सम्बधी प्रशिक्षित करने व पार्षदो के साथ लाईव लोकेशन सांझा करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा नगर पालिका सचिव और एमई को यह भी आदेश दिए गए है कि वे चल रहें विकास कार्यो के सम्बधं में डिटेल, वर्क आॅर्डर व बिल सम्बधिंत जानकारी पार्षदों व उन्हें भी उपलब्ध करवाएं।

नगर पालिका सचिव उन पेंडिंग केसों की जानकारी भी उपलब्ध करवाएंगे जोकि प्रशासनिक स्वीकृति व मुख्यालय से ग्रांट के लिए पेंडिंग है की जानकारी भी देगें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने ली जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रचार अभियान के दौरान ग्रामवासियों को दी गई सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी

यह भी पढ़ें : Ambala News : एनएचएम कर्मचारियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें : Ambala News : लायंस क्लब अंबाला होस्ट ने अपने नए साल की शुरूआत की पौधरोपण से की

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड रिसर्च में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, 11 स्टूडेंट्स का हुआ चयन

यह भी पढ़ें : Ambala News : Rahul Gandhi जी ने बहुत ही खतरनाक भाषण दिया है: Anil Vij

यह भी पढ़ें : Ambala News : शंभू सड़क मार्ग खुलवाने के लिए सीएम हरियाणा को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने फिटनेस के गुर दिए

यह भी पढ़ें : Ambala News : सेंट्रल जेल अंबाला में इनरव्हील क्लब अंबाला ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए दिया सामान

यह भी पढ़ें : Ambala News : रेल हादसे के बाद 20 ट्रेनों के रूट बदले, 7 ट्रेनों को किया गया रद्द

यह भी पढ़ें : Ambala News : सुर संगीत कार्यक्रम में गायकों ने बांधा समा