Ambala News | अंबाला। अम्बाला छावनी उपमण्डल स्तर पर लगाएं जा रहें समाधान शिविर में एसडीएम सतिन्द्र सिवाच के समक्ष विभिन्न विभागों से सम्बंधित 11 समस्याएं आई। जिनमें फैमिली आईडी से सम्बन्धित 3 समस्याएं रखी गई, 3 समस्याएं आर.सी. कोरैक्शन से सम्बन्धित, 3 समस्याएं जमाबंदी से सम्बन्धित तथा 2 अन्य समस्याएं शामिल हैं। जिनमें से 6 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया और अन्य 5 समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान हेतू भेजा गया।

समाधान शिविर में एसडीएम ने लोगों की समस्याओं/शिकायतों को सुना। एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा जिला व उपमण्डल स्तर पर समाधान शिविरों को लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों की एक ही स्थान पर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करना है।

प्रत्येक कार्य दिवस में उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक समस्याएं/शिकायतें सुनी जाती है। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहते है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर समस्या/शिकायत को पूरी गंभीरता के साथ निवारण करें। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  Ambala News : समाधान शिविर से आमजन की समस्या का हो रहा है समाधान : डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : राहगिरी में मुफ्त बांटे जाएंगे पौधे, अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लें आमजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस शाखा ने पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय विकासी परिषद अंबाला शहर ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Ambala News : 12 जुलाई को काले झंडे ओर उल्टे झाडू करके किया जाएगा प्रदर्शन : शंकर पाम्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा ने किया प्रदर्शन