Ambala News : अंबाला छावनी में एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया

0
79
Ambala News : अंबाला छावनी में एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया
एसडीएम सफाई अभियान चलवाते हुए।

Ambala News | अंबाला । उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच ने शुक्रवार को 12 क्रॉस रोड अम्बाला छावनी व बस स्टैण्ड के नजदीक श्रम दान करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान नगर परिषद् के सफाई कर्मचारियों ने जहां पर भी कूड़ा कर्कट था उसे वहां से हटवाते हुए सफाई की।

एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने इस मौके पर कहा कि हर शुक्रवार को उपायुक्त के मार्गदर्शन में चारों सब डिवीजन में श्रम दान करते हुए सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन को प्रेरित करने का काम किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज 12 क्रॉस रोड व अम्बाला छावनी बस स्टैण्ड के नजदीक सफाई व्यवस्था की गई हैं।

सफाई व्यवस्था बनाए रखना हम सबका दायित्व – एसडीएम सतिन्द्र सिवाच 

उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था बनाए रखना हम सबका दायित्व है। जब हम अपने आस पास सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखेगें तो हमें निस्देह अच्छा वातावरण मिलेगा। एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने यह भी कहा कि स्वच्छता को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। स्वच्छता को बनाकर हम अनावश्यक बीमारियों से बच सकते हैं।

स्वच्छता रूपी इस अभियान में हर जन की सहभागिता बेहद आवश्यक हैं। श्रमदान के दौरान एसडीएम ने जहां सफाई व्यवस्था के कार्य का निरीक्षण किया, वहीं जहां पर सफाई व्यवस्था से सम्बधिंत जो कमी थी उसे दुरूस्त करने बारे मुख्य सफाई निरीक्षक विनोद बेनिवाल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि हमें नव वर्ष पर यह भी संकल्प लेना है कि अपने शहर, क्षेत्र, वार्ड को स्वच्छ रखते हुए रैंकिंग में आगे लाना हैं और इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उपायुक्त ने एक पहल करते हुए श्रमदान करने के लिए जो यह मुहिम चलाई है वह काफी सराहनीय है।

एसडीएम अम्बाला छावनी ने सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत श्रमदान के उपरान्त कुछ जगहों का जायजा भी लिया और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने से सम्बधिंत आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होनें कहा कि स्वच्छता के इस अभियान में हम सबको मिलकर कार्य करना हैं।

Ambala News : पुलिस लाइन में कैंसर जागरूकता सेमिनार आयोजित