Ambala news: धान की खरीद के लिए एसडीएम और मार्किट कमेटी के सचिव को रहना होगा एक्टिव मोड में:-पार्थ गुप्ता

0
143
Ambala Breaking News

Ambala news : अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि धान की खरीद का कार्य एक अक्तूबर से शुरू होगा। इसलिए सम्बधिंत उपमंडलों के एसडीएम और मार्किट कमेटियों के सचिव को एक्टिव मोड में रहकर कार्य करना होगा। इस सीजन में व्यापारियों, आढ़तियों व किसानों को रत्तीभर भी परेशानी नहीं आनी चाहिए। अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही की गई तो सम्बध्ािंत अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ नियामानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसलिए सभी एसडीएम व्यक्तिगत रूप से मंडियों का निरीक्षण करेंगे और सभी सचिव अपने अधीनस्थ मंडियों में जाकर व्यापारियों व आढतियों से जाकर बातचीत कर उनकी समस्या का निदान करेंगें।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता मंगलवार को उपायुक्त आवास कार्यालय पर एक अक्तूबर से शुरू होने वाली धान की खरीद के कार्यो व प्रबन्धों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों व व्यापारियों की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहें थे। इससे पहले उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आढ़तियों, राईस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत की और सीजन में आने वाली दिक्कतों व परेशानियों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट ली। इसके साथ ही उपायुक्त ने एजेन्सियों जिनमें जिला खाद्य आपूर्ति विभाग, हैफेड, एफसीआई, हरियाणा वेयर हाउस के अधिकारियों और मार्किट कमेटियों के सचिव से धान की खरीद कार्य को लेकर किए गए प्रबन्धों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की हैं।

उपायुक्त ने व्यापारियों व अधिकारियों से फीडबैक लेने के उपरान्त स्पष्ट आदेश दिए कि एक अक्तूबर से शुरू होने वाले धान खरीद के कार्य को लेकर अधिकारियों को पूरी तरह सतर्क व मुस्तैद रहना होगा। इससे पहले मंडियों और खरीद केन्द्रों पर पीने के पानी, शौचालय, पानी की निकासी, बारदाना, बिजली, सडकों की व्यवस्था, शैड की व्यवस्था, लिफ्ंिटग के प्रबन्ध तथा ट्रैफिक की व्यवस्था के साथ-साथ रात्रि के समय सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। इन सभी कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करके अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपनी होगी। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और न ही सीजन के दौरान व्यापारियों, आढ़तियों व किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर एडीसी अपराजिता, एएसपी श्रृष्टि गुप्ता, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अपार तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

रात्रि के समय प्रत्येक मंडी में दो पुलिस कॉन्स्टेबल की डयूटी लगाने के दिए आदेश

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने पुलिस प्रशासन को आदेश दिए है कि अम्बाला की सभी मंडियों में खरीद कार्य शुरू होने से लेकर सम्पन्न होने तक रात्रि के समय पुलिस कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए, इतना ही नहीं प्रत्येक मंडी में दो-दो कॉन्स्टेबलों की डयूटी लगाई जाए। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन अम्बाला शहर व मंडियों के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू से बनाए रखने के लिए पर्याप्त रूप में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाएगें।

जब मार्किट कमेटी के अधिकारियों ने पानी पीकर चैक की गुणवत्ता

अम्बाला शहर की मंडी में पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर व्यापारियों द्वारा समस्या रखी गई। इस समस्या को गंम्भीरता से लेते हुए उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मीटिंग के दौरान ही अम्बाला मंडी में पीने के पानी की कि गई व्यवस्था से पानी के सैम्पल लाने के लिए कहा और आदेश दिए कि इस पानी को मार्किट कमेटी के अधिकारी स्वयं पीकर गुणवत्ता को परखेगें। इन आदेशों के बाद मीटिंग के बीच में ही अम्बाला मंडी से पानी मंगवाया गया और मार्किट कमेटी के अधिकारियों ने सबके समक्ष पानी पीया और रिपोर्ट दी की गुणवत्ता के हिसाब से पानी ठीक हैं।

7 लाख मिट्रिक टन धान मंडियों में धान पहुंचने की सम्भावना

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि पिछले खरीफ के सीजन में खाद्य आपूर्ति, हैफेड और हरियाणा वेयर हाउस ने कुल 6 लाख 11 हजार 855 मिट्रिक टन धान खरीदा था। अब एजेन्सियों की रिपोर्ट के अनुसार अम्बाला जिले की अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी, बेहड़ी कलां, बराड़ा, केसरी, मुलाना, नन्यौला, नारायणगढ़, साहा, शहजादपुर, तलहेड़ीगुर्जा, उगाला, कड़ासन, सरदेहड़ी मंडियों सहित खरीद केन्द्रों पर 7 लाख मिट्रिक टन धान की आवक आने की सम्भवना हैं।