(Ambala News) अंबाला। 29 अगस्त 2024 गुरुवार को आयोजित जी.एम.एन कॉलेज में जिला स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में एस.डी कॉलेज की दोनों टीमों का प्रदर्शन देखने को मिला।  यह प्रतियोगिता हरियाणा राज्य परिषद विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें अंबाला क्षेत्र से विभिन्न कॉलेजों की कुल 12 टीमों ने भाग लिया।

जहां एस.डी कॉलेज की दोनों टीमों ने स्क्रीनिंग प्रशिक्षण में अपनी भूमिका निभाते हुए अंतिम चरण में होने वाली क्विज प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल चार राउंड हुए जिसमें जी.एम.एन कॉलेज से प्रथम स्थान कोमल, सैना व प्रगति वह एस.डी कॉलेज से द्वितीय स्थान अपूर्वा, गुंजन व पलक तथा तृतीय स्थान एस.डी कॉलेज से ही ज्योति, अक्षित व प्रियांशु ने अपने नाम किया।  दोनों ही टीम जोनल लेवल क्विज प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई दोनों टीमों को बधाई देते हुए एस.डी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजेंद्र सिंह वह भौतिक  विभाग से डॉक्टर कृष्ण कुमार ने उनका प्रोत्साहन बढ़ाया।