Ambala news : गवर्नमेंट कॉलेज में हुई साइंस क्विज

0
155
Ambala news

Ambala news : अंबाला। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अंबाला छावनी में साइंस सोसायटी द्वारा साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता की आगेर्नाइजिंग सेक्रेट्री डॉ अंजू तंवर की अगुवाई में कॉलेज के विभिन्न विभागों से 39 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मे प्रिंस, सुमित, विशाल की टीम प्रथम, तनीषा, गुरिंदर सिंह, जतिन की टीम द्वितीय तथा अमन कुमार, हिमांशु, विष्णु धीमान की टीम तृतीय स्थान पर रही । कॉलेज प्राचार्य प्रो संजय शर्मा तथा उप-प्राचार्य डॉ देस राज बाजवा ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स की भूमिका डॉ तरसेम कुमार, डॉ आभा चौधरी, डॉ पूनम धीमान, डॉ हरनीत कौर, प्रो० नेहा तथा प्रो० शिल्पा ने निभाई। इस आयोजन मे साइंस सोसायटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।