Ambala News: अंबाला। सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करवाया गया । इस आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्यातिथि के रूप में डीईओ सुरेश कुमार ने शिरकत की। सर्वप्रथम आयोजित प्रदर्शनी के मुख्यातिथि डीईओ सुरेश कुमार एवं सुपरिटेंडेंट जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार, विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार जगमीत सिंह जोश प्रधानाचार्या सुखजिंदर कौर कीथ एवं उप प्रधानाचार्या रीटा शर्मा ने विज्ञान प्रदर्शनी का दौरा किया । उनके द्वारा बच्चों से बनाएं गए मॉडल्स से संबंधित प्रश्न पूछे गए उन प्रश्नों का बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से उत्तर दिया। डीईओ सुरेश कुमार ने बच्चों की जमकर सराहना की और आगे भी इसी प्रकार से आगे बढ़ते रहने के लिए प्ररेणा देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और कहां कि विद्यालय में आगे भी इस प्रकार की गतिविधियां होती रहनी चाहिए। इस समारोह पर अंबाला छावनी के विभिन्न विद्यालय शामिल हुए। विद्यालय की पांचवी से 12वीं तक की कक्षाओं के लगभग 50 छात्र -छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर भाग लिया । बच्चों ने बहुत ही सुंदर मॉडल बनाएं तथा साथ ही साथ बच्चों द्वारा उन मॉडल्स की प्रयोग विधि के बारे में बताया गया। बच्चों के द्वारा प्रयोग विधि को बताए जाने से ही पता लगाया जा सकता था कि बच्चे कितने अनुभवी एवं मेधावी है।
विद्यालय की इस विज्ञान प्रदर्शनी में बहुत से स्कूलों ने भाग लिया । जिनमें से डीएवी स्कूल की अध्यापिका, मुसद्दीलाल स्कूल की प्रधानाचार्या सरिता एवं अध्यापिका, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक राम कुमार तथा रीना एसडी गर्ल्स विद्यालय तोपखाना की विज्ञान अध्यापिका बरखा, गवर्नमेंट स्कूल बी. सी बाजार के मीनाक्षी, बी डी स्कूल के अध्यापक लाभ सिंह एवं शालू, एस .डी कन्या महाविद्यालय अंबाला छावनी के प्रधानाचार्या मैडम दीपिका दत्ता एवं उप प्रधानाचार्या मैडम उषा शर्मा , जी. एम. एन विद्यालय की प्रधानाचार्या मैडम रितु घई एवं मैडम भावना अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शामिल हुए। आए हुए सभी विद्यालयों ने इस प्रदर्शनी से विज्ञान के बारे में ज्ञान प्राप्त करके अत्यधिक लाभ उठाया । सभी आए हुए अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों की जम कर सराहना की।
कक्षा पांचवी’ ए’ के लक्ष्य एवं जागृति ने सोलर लूनर मॉडल पांचवी ‘ए’अमन तथा गुरजस ने नेत्र संरचना का मॉडल पांचवी ‘ब’ की इशा एवं ऋषभ ने डे -नाइट मॉडल, तान्या, मनप्रीत एवं अभय ने लाइफ साइकिल आॅफ सिल्क वार्म , छठी ‘ए’ ‘लज्जा रानी एवं चेतना ने ग्लोबल वार्मिंग , सोनाक्षी एवं गुरप्रीत ने वॉटर पॉल्यूशन, विक्रम एवं हरजस ने विंड मिल मॉडल, छठी ‘ए ‘की समीक्षा एवं मनीषा ने वाल्केनो ,छठी ‘बी’ कि सिमरन ने फोटोसिंथेसिस, कुमारी प्रार्थना ने वॉटर डिस्पेंसर, सातवीं ‘ए’ ही रमनदीप कौर ने श्वास प्रणाली सिस्टम सातवीं ‘ए’ लव तथा अभिजीत ने विंड मिल , सातवीं बी के ईशान ने एसिड रेन, तथा मयंक ने ए. सी कूलर, आठवीं ‘ए’ के देवांश, दिशा, अनाया, तुषार और कौशल ने वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, कुमारी कनिका एवं परी ने वॉटर डिस्पेंसर, कुमारी भूमिका एवं वासु ने एसिड बेस एक्टिविटी, आठवीं ‘बी’ के वासु ने हाइड्रोलिक पावर, नौवी ‘ए’ के आदर्श एवं पारस ने विक्रम लैंडर नौवी ‘बी’ के गुरदीप विनय एवं इशिका ने एनर्जी कंजर्वेशन विंड नौवी ‘बी’ के हर्षित, नितिन, कार्तिक ने रेन वाटर
हार्वेस्टिंग नौवी ‘बी’ के राहुल एवं बिल्केश ने वेस्ट मैनेजमेंट दसवीं ‘ए’ के अर्षप्रीत , अर्पित, कमलप्रीत ने नेचुरल फार्मिंग, दसवीं ‘ए’ की तमन्ना ,यशिका ने स्मार्ट सिटी ,दसवीं ए की वंशिका एवं हरमीत ने रोटेशनल मोशन, दसवीं बी के इशांत एवं गुरशान ने हाइड्रोलिक ब्रिज,10वीं की मुस्कान एवं तानिया ने चंद्रयान, दसवीं बी की प्रीति एवं खुशी ने कार्बन प्यूरीफायर, 11वीं नॉन मेडिकल सानिया एवं सोनम ने न्यूटन क्रैडल , संजू एवं अंशिका ने जियोस्टेशनरी सैटलाइट, 11वीं मेडिकल माही तथा योगिता ने हृदय संरचना और 12वीं नॉन मेडिकल में सन्नी और सुमित ने हाइड्रोलिक पावर मैजिक ट्रैक, 12वीं नॉन मेडिकल की मनप्रीत और रोशन ने वेस्ट मैनेजमेंट ,12वीं मेडिकल की शिवांगी एवं मन्नत ने डी एन ए एवं श्वसन प्रणाली सिस्टम के सुंदर मॉडल बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया और विभिन्न विद्यालय से आए हुए छात्र-छात्राओं को विज्ञान प्रणाली के बारे में सचेत किया। सभी विद्यार्थियों ने अत्यधिक परिश्रम द्वारा इन मॉडल्स की संरचना की और अपना कौशल दिखाया। विद्यालय की विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय की विज्ञान की। अध्यापिकाओं में सोनाली, विम्पल वालिया, पिंकी, हरमिंदर कौर, बबीता कल्याण, कन्नू यादव, खुशबू मैडम ललिता चोपड़ा ने भी अपना विशेष योगदान दिया।
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…