Ambala News : संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कालेज का स्कूल की छात्राओं ने किया विजिट

0
165
Ambala News : संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कालेज का स्कूल की छात्राओं ने किया विजिट
Ambala News : संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कालेज का स्कूल की छात्राओं ने किया विजिट

Ambala News | अंबाला। संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज बराडा में कॉलेज प्राचार्या डॉ. इंदु विज की अनुमति से ट्विनिंग आॅफ स्कूल और कॉलेज कार्यक्रम के अंतर्गत गवर्नमेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बराडा की छात्राओं ने कॉलेज में विजिट किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन आई क्यू ए सी सैल के अंतर्गत कोर्डिनेटर डॉ रितु चांदना की देख रेख में किया गया।

इस मौके पर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. इंदु विज ने स्कूल छात्राओं कों कॉलेज विषय में बताते हुए कहा कि स्कूल से 12वीं पास करने के बाद जीवन में आगे बढ़ने के लिए कॉलेज में दाखिला लिया जाता हैं और आप सभी के लिए यह सौभाग्य पूर्ण हैं कि आपके ग्रामीण क्षेत्र में ही केवल लड़कियों के लिए शिक्षा ग्रहण करने के लिए संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज है।

उन्होंने बताया कि इस कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी नॉन मैडीकल, एम कॉम, पीजीडीसीए आदि के साथ-साथ सात जॉब ओरिएंटेड कोर्स जिसमें आई टी, मास कम्युनिकेशन, अर्ली चाइल्ड केयर, ई बैंकिंग, इंग्लिश स्पीकिंग, कॉस्मेटलॉजी, फैशन डिजाइनिंग कोर्स उपलब्ध है जिनको करने के बाद आप रोजगार प्राप्त कर सकते है।

इसी के साथ डॉ रितु चांदना ने भी स्कूल छात्राओं कों प्रेरित करते हुए कहा कि आपको अभी से अपने जीवन के लक्ष्य कों निर्धारित करके चलना चाहिए और आप बहुत भग्यशाली हो कि सरकार ने स्कूल स्तर से ही ट्विनिंग आॅफ स्कूल और कॉलेज योजना के अंतर्गत हायर एजुकेशन शिक्षा की जानकारी प्राप्त करने का मौका दिया है।

स्कूली छात्राओं ने कॉलेज कैंपस को घूमकर अच्छे से देखा और यहां मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और बहुत लाभान्वित हुई।

Ambala News : भगवान देवात्मा के 174वें जन्मोत्सव पर हुआ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन