Ambala News : 12 नवंबर को होगी यातायात नियमों को लेकर स्कूल स्तरीय परीक्षा: डीएसपी रजत गुलिया

0
112
Ambala Local News

Ambala News : अंबाला। उप पुलिस अधीक्षक अंबाला छावनी रजत गुलिया की अध्यक्षता में यातायात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा के संबंध में मीटिंग हुई। मीटिंग में खंड शिक्षा अधिकारी बराड़ा प्रमोद राणा खंड शिक्षा अधिकारी शहजादपुर प्रवीण कुमार खंड शिक्षा अधिकारी अंबाला छावनी सुदेश कुमारी ने भाग लिया। उन्होंने जानकारी देते हुए बतलाया की नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में यातायात नियमों को लेकर यह स्कूल स्तरीय परीक्षा होगी जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक ने बतलाया कि पुलिस महानिदेशक यातायात एवं हाईवे हरियाणा के दिशा निदेर्शों अनुसार हरियाणा के सभी जिलों में यातायात नियमों को लेकर स्कूल स्तरीय सड़क सुरक्षा क्विज कंपटीशन करवाया जाएगा।

12 नवंबर 2024 को इस क्विज कंपटीशन की शुरूआत की जाएगी। यह परीक्षा तीन स्तर पर होगी पहले स्तर में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के विद्यार्थी होंगेए दूसरे लेवल में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी तथा तीसरे लेवल में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता 4 स्तर ब्लॉकए उप मंडल स्तरए जिला स्तर व राज्य स्तर पर की जाएगी। ब्लॉक स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को उप मंडल स्तर में भाग लेने का मौका मिलेगा। उप मंडल स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तरीय भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। सभी स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों को पहले से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालन करने के लिए प्रेरित करना है। क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिंदगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।